Madhya Pradesh Election 2023: कांग्रेस का दावा है कि साल 2018 में राहुल गांधी के नर्मदा पूजन से चुनाव अभियान की शुरुआत करने के कारण मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी. गुरुवार (9 नवंबर) एक बार फिर राहुल गांधी मां नर्मदा की पवित्र नगरी जबलपुर में चुनावी रोड शो करने आ रहे हैं. कांग्रेसी फिर से यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि राहुल गांधी की इस यात्रा से मध्य प्रदेश में सरकार बनाने में एक बार फिर नर्मदा मैया कृपा करेंगी.


आईए जानते हैं कि कांग्रेस दिग्गज राहुल गांधी का गुरुवार (9 नवंबर) को जबलपुर में चुनाव प्रचार का क्या शेड्यूल है? कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने बताया कि आज राहुल गांधी जबलपुर में चुनावी हुंकार भरेंगे. वे जबलपुर के पश्चिम, उत्तर-मध्य और पूर्व विधानसभा में क्षेत्र में रोड शो करते हुए प्रचार करेगा. राहुल गांधी दोपहर 3 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचेंगे. सबसे पहले दोपहर 3.30 बजे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र स्थित पंडा की मढ़िया (त्रिपुरी चौक) से उनका रोड शो शुरू होगा. इसके बाद राहुल गांधी गुलौवा चौक होते हुए उत्तर-मध्य विधानसभा क्षेत्र में लेबर चौक तक रोड शो करेंगे. 


कांचघर में करेंगे राहुल गांधी कार्नर मीटिंग
राहुल गांधी अंत में अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कांचघर चौक तक रोड शो करेंगे. यहां पर राहुल गांधी की कॉर्नर मीटिंग भी होगी. राहुल गांधी रात्रि विश्राम जबलपुर में करेंगे और 10 नवंबर को सुबह सतना रवाना होंगे. यहां बताते चले कि जबलपुर को महाकौशल इलाके का एपीसेंटर माना जाता है. जबलपुर में की गई पॉलीटिकल एक्टिविटी का लाभ राजनीतिक दलों को पूरे महाकौशल की 38 विधानसभा सीटों पर मिलता है. इस वजह से साल 2018 के विधानसभा चुनाव का आगाज भी राहुल गांधी ने जबलपुर से ही किया था. उस समय राहुल गांधी ने ग्वारीघाट में नर्मदा पूजा पूजन करने के बाद अधारताल तक रोड शो किया था.


राहुल की जगह प्रियंका गांधी ने संभाला मोर्चा
साल 2018 की तरह 2023 में भी कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत महाकौशल अंचल के एपीसेंटर जबलपुर से ही की है. इस बार फर्क सिर्फ इतना था कि कांग्रेस ने अपने नेतृत्व का चेहरा बदल दिया है. 2023 में राहुल गांधी के स्थान पर उनकी बहन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाला हुआ है. उन्होंने जून माह में नर्मदा पूजन और एक पब्लिक रैली के माध्यम से जबलपुर से कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का श्री गणेश किया था. अब प्रियंका गांधी के साथ राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे है.


नर्मदा पूजन को लेकर विवेक तंखा ने क्या कहा?
राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा और पश्चिम विधानसभा सीट से प्रत्याशी तरुण भनोट का कहना है कि राहुल गांधी के नर्मदा पूजन से चुनाव अभियान का श्री गणेश करने से साल 2018 में कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई थी. इस बार भी प्रियंका गांधी ने नर्मदा पूजन से पूरे प्रदेश के चुनाव अभियान का श्री गणेश किया है. अब राहुल गांधी एक बार फिर जबलपुर आ रहे हैं, जिससे निश्चित रूप से कांग्रेस पर मां नर्मदा की कृपा बरसेगी और बीजेपी के कुशासन का अंत होगा.


ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में 'सिजोफ्रेनिया' बीमारी से पीड़ित युवक को बाप-बहन लगते थे दुश्मन, उतारा मौत के घाट