Madhya Pradesh Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टी शुक्रवार (16 नवंबर) को रवाना हो गईं. अमूमन सभी पोलिंग पार्टियां सरकारी बस या अपने निजी वाहन से रवाना हुई, लेकिन एक पोलिंग पार्टी मोटर बोट से लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए निकली. ये पोलिंग पार्टी बरगी डेम के डूब क्षेत्र कठौतिया स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 261 में कुल 262 मतदाताओं के मताधिकार के लिए पहुंची हैं.
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि जबलपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र बरगी के अंतर्गत बरगी बांध के डूब क्षेत्र स्थित ग्राम कठौतिया में मतदान कराने के लिए मतदान दल मोटरबोट से रवाना हुआ. कठौतिया पहुंचने के लिये मतदान दल जबलपुर से बस द्वारा बरगी बांध पर स्थित मैकल रिसोर्ट पहुंचा और वहां से मोटरबोट से कठौतिया के लिये रवाना हुआ. मतदान दल में पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार यादव, मतदान अधिकारी क्रमांक एक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मतदान अधिकारी क्रमांक दो बलराम बाबू कोष्टा और मतदान अधिकारी क्रमांक तीन राकेश स्वामी शामिल थे. दल के साथ माइक्रो आब्जर्बर, सुरक्षा कर्मी और बेबकास्टिंग टीम के सदस्य भी कठौतिया रवाना हुये.
होटल के खाने में 10% की छूट
जबलपुर में विधानसभा चुनाव में जिले में सर्वाधिक मतदान का रिकार्ड बनाने की दिशा में किये जा रहे नवाचारों में जबलपुर केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने वोट डाल चुके मतदाताओं को दवा दुकानों से दवाई खरीदने पर 16 प्रतिशत की विशेष छूट देने की घोषणा की है. विधानसभा चुनाव के लिये 17 नवंबर को हो रहे मतदान में प्रत्येक मतदाता को वोट डालने के लिये प्रेरित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशानुसार चलाई जा रही स्वीप की गतिविधियों के तहत रेस्टारेंट्स, होटल्स और सिनेमा हॉल द्वारा 10 प्रतिशत छूट देने के निर्णय के बाद अब जबलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी दवा दुकानों से दवाई खरीदने पर 16 प्रतिशत की विशेष छूट मतदाताओं को देने का फैसला किया है.