MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. इसे देखते हुए हर समाज अपनी लंबित मांगों को मंगवाने की जिद पकड़े हुए है. ऐसे में इंदौर (Indore) में दिगंबर जैन समाज ने भी बड़ी हुंकार भर ली है, जिससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, दिगंबर जैन समाज अपने आस्था के सबसे बड़े केंद्र गोम्मटगिरि को अतिक्रमणकर्ताओं से बचाने के लिए 2015 से संघर्ष कर रहा है.
सरकार ने गोम्मटगिरि तीर्थ की रक्षा नहीं की तो जैन समाज इंदौर के सभी विधानसभा क्षेत्रों समेत प्रदेश की जैन बाहुल्य 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा और अपने हक के लिए सत्ता का रास्ता अख्तियार करेगा. समाजजनों ने बताया कि जैन समाज के पक्ष में तत्कालीन मुख्यमंत्री और उच्च न्यायालय के कई आदेशों के होने के बाद भी प्रशासन अतिक्रमणकर्ताओं का ही साथ दे रहा है. अतिक्रमणकर्ताओं ने पहले से ही शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है.
प्रशासन दे रहा अतिक्रमणकर्ताओं का साथ
उन्होंने कहा कि प्रशासन अतिक्रमणकर्ताओं का साथ दे रहा है कि अतिक्रमणकर्ता भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट की भूमि पर भी अतिक्रमण कर लें. प्रशासन के इस रवैये से संत सुधा सागर , संत पुलक सागर, संत प्रमाण सागर और संत आदित्य सागर महाराज समेत देश के तमाम जैन समाज के संतों ने सरकार को चेतावनी देते हुए वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि इंदौर में देश भर के जैन संतों की अगुवाई में एक बड़ा आंदोलन होगा. देश भर से जैन समाज के अनुयायी आंदोलन में भाग लेने इंदौर आएंगे.
वहीं इस विवाद पर गुर्जर समाज के कोषाध्यक्ष डालचंद गुर्जर का कहना है कि जहां जैन ट्रस्ट के लोग अतिक्रमण किए जाने की बात कह रहे हैं, उस स्थान की पहचान देवधरम टेकरी के नाम से है. यह स्थान 1200 साल से समाज का आस्था स्थल है. वो अपने धार्मिक स्थल की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध हैं. ट्रस्ट आधी-अधूरी जानकारी देकर भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है.