MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के बेटे जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) ने गुरुवार को मध्य प्रदेश की राघौगढ़ (Raghogarh) सीट से नामांकन दाखिल किया है. चुनावी हलफनामे में जयवर्धन सिंह ने अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है. जिसके मुताबिक उनके पास 25.55 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. वहीं, उनकी पत्नी 6 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की मालकिन है.
 
जयवर्धन सिंह ने चुनावी हलफनामे में बताया कि उनके पास 6.97 करोड़ रुपये की चल संपत्ति  और 18.58 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास 4.64 करोड़ की चल और 2.54 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. जयवर्धन ने अपने आय का स्रोत भी हलफनामा में बताया  है. उन्होंने हलफनामा में लिखा, ''मैं विधायक हूं. मुझे वेतन और भत्ता मिलता है. इसके अलावा मुझे किराए, ब्याज और कृषि से आय होती है. जबकि जीवनसाथी को किराए, ब्याज और व्यापार से आय होती है.''


पिता दिग्विजय सिंह भी थे काफिले में मौजूद
राघौगढ़ से वर्तमान विधायक जयवर्धन सिंह जब नामांकन भरने निर्वाचन ऑफिस जा रहे थे तो उनके साथ पिता और पूर्व सीएम दिग्विजय और कार्यकर्ता मौजूद थे. जयवर्धन ने हलफनामे में अपनी उम्र 37 साल बताई है. 


राज्य के सबसे कम उम्र के विधायक बने थे
सबसे पहले जयवर्धन ने कांग्रेस के टिकट से राघोगढ़ से ही 2013 में चुनाव लड़ा था और 59,000 वोटों से जीते थे. बताया जाता है कि उस साल वह सबसे ज्यादा वोट मार्जिन से जीतने वाले कांग्रेस विधायक थे. 2018 में उन्होंने फिर चुनाव लड़ा और जीत गए. जब 2018 में कमलनाथ की सरकार बनी थी तो उन्हें शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी.


बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं. यहां मतदान 17 नवंबर को कराया जाएगा जबकि 3 दिसंबर को मतगणना है जिस दिन यह तय होगा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी या बीजेपी सत्ता फिर दोहराएगी. 


ये भी पढ़ें- MP Election 2023 'देर आए दुरुस्त आए', एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के लिए सिंधिया ने क्यों कही ये बात?