MP Assembly Elections 2023: मालवा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी ने 80% सीट कांग्रेस के खाते में आने का दावा किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि जनता अभी आशीर्वाद नहीं बल्कि आक्रोश के मूड में है. इस बार के विधानसभा के चुनाव बीजेपी को चौंका देंगे.

नीमच जिले से शुरू हुई जन आक्रोश रैली मंगलवार को उज्जैन पहुंची. जन आक्रोश रैली मंदसौर, रतलाम होते हुए उज्जैन जिले में दाखिल हुई. उज्जैन में दो विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली निकाली गई.


इसके बाद गोपाल मंदिर पर आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 24 विधानसभा सीटों पर उन्होंने भ्रमण किया तो उन्हें जनता के आक्रोश का पता चला. पटवारी ने यह भी कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा रहेगी.

शिवराज के चेहरे को बीजेपी ने भी नकारा
पटवारी ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि अमित शाह और जेपी नड्डा ने स्पष्ट रूप से कभी यह नहीं कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा, बल्कि यह कहा कि मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा. पटवारी ने कहा कि जब बीजेपी ही शिवराज को आशीर्वाद नहीं दे रही है तो फिर जनता आशीर्वाद क्यों देगी ? उन्होंने बीजेपी की दूसरी सूची में जारी किए गए दिग्गजों के नाम को लेकर भी कहा कि दिग्गज नेताओं को मैदान में उतरने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

जन आक्रोश रैली में दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन
उज्जैन में जब जन आक्रोश रैली निकली तो दावेदारों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. जन आक्रोश रैली में नारेबाजी, होल्डिंग्स और नेताओं के स्वागत मंच के जरिए भी शक्ति प्रदर्शन हुआ. विधानसभा चुनाव की दावेदारी कर रहे नेताओं ने पटवारी को घेरे रखा.

उज्जैन संभाग की 29 सीट है बीजेपी की झोली में
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि जीतू पटवारी का दावा चुनाव परिणाम से गलत साबित होगा. मालवांचल हमेशा से बीजेपी का गढ़ रहा है. विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस की झूठी घोषणाओं से लोग भ्रमित हो गए थे. इस बार जनता के सामने विकास और तमाम सरकारी योजनाएं हैं जो समाज की अंतिम पंक्ति के लोगों को भी लाभ पहुंचा रही है. बीजेपी की सरकार ने जो विकास कार्य किया है, वह अद्वितीय है. इस बार उज्जैन संभाग की सभी 29 सीट बीजेपी की झोली में आने वाली है.


ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: कहीं खुशी कहीं गम! 'महाराणा प्रताप लोक' की बैठक से निकलते ही इन नेताओं को मिल गए टिकट