MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां पीएम मोदी ने भी शाजापुर में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि हम 3 दिसंबर को एक बार फिर से दिवाली मनाएंगे. वहीं मंगलवार को मध्य प्रदेश के रायसेन पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 


जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य बीमारु राज्य थे. बीजेपी की शासन में ये बिमारु से बेमिसाल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी है, जो आपको तरक्की और विकास के साथ जोड़ना चाहती है. एक तरफ कांग्रेस है जो आपका हक लेकर कांग्रेस आज वंशवाद औऱ परिवारवाद के लिए जानी जाती है. बीजेपी विकास के लिए जानी जाती है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग अपना रंग भी बदलते हैं. आजकल इनको भगवान राम बड़े याद आ रहे हैं. कहते हैं कि मैं जेनउधारी हूं. जिनको नहीं पता है कि जेनउ किधऱ से पहना जाता है. ये कहते हैं भगवान राम का कोई आधार नहीं है. उन्हें ये नहीं पता है कि राम ने कितने वर्ष का वनवास काटा था.


जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का नया पता है, लापता. ये जहां आते हैं वहां बिजली लापता, सड़क लापता, एम्स लापता, पानी लापता, इनको एक ही पता है भ्रष्टाचार. ये आपके हकों पर डाका डालते हैं. जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि गरीब की रोटी छीनने का काम कमलनाथ ने किया.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से की राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की शिकायत, जानिए क्या है मामला?