MP Election 2023: कमलनाथ के 'कपड़ा फाड़ने' वाले बयान पर सिंधिया का तंज, बोले- 'अगर ये सत्ता में आ गए तो...'
MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश की राजनीति में 'कपड़ा फाड़' बयान के इन दिनों खूब चर्चे हो रहे हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ के इस बयान को लेकर बीजेपी लगातार हमले कर रही है.
![MP Election 2023: कमलनाथ के 'कपड़ा फाड़ने' वाले बयान पर सिंधिया का तंज, बोले- 'अगर ये सत्ता में आ गए तो...' MP Assembly Elections 2023 jyotiraditya scindia hits out at congress on kamal nath remarks MP Election 2023: कमलनाथ के 'कपड़ा फाड़ने' वाले बयान पर सिंधिया का तंज, बोले- 'अगर ये सत्ता में आ गए तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/19/f1dc7e332ebca59ee39f80d10f75eb081697715417626129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Election 2023: शिवपुरी (Shivpuri) जिले के खनियाधाना क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन लोगों में सत्ता की इतनी भूख है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के कपड़े फाड़ने की बात सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं. ऐसे में यह लोग अगर सत्ता में आ गए तो फिर ग़रीब जनता का क्या होगा.
वहीं, इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साथ ही कहा, 'हमारी लड़ाई केवल एक झंडे के लिए नहीं है. यह ग्वालियर, चम्बल, मालवा, महाकौशल, विन्ध, बुंदेलखंड, निमाड़ और मेरे मध्य प्रदेश की माटी को संरक्षित रखने की लड़ाई है. ये लड़ाई हमारे किसानों, महिलाओं, बेटियों, नौजवानों और बच्चियों सुरक्षित रखने की है.''
शिवपुरी में हुआ था प्रदर्शन
कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले. यह विरोध उनकी ओर से देखने को मिला जिन्हें चुनाव के लिए टिकट नहीं मिला. शिवपुरी के कोलारस में ऐसा ही प्रदर्शन हो रहा था जिसमें वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक कथित रूप से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन के कपड़े फाड़ने की बात कर रहे थे. इसके बाद कमलनाथ का भी 'कपड़ा फाड़' बयान का एक वीडियो आया था जिसके बाद से बीजेपी हमलावर है.
क्या था कमलनाथ का कपड़ा फाड़ने वाला बयान?
पीसीसी चीफ कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कार्यकर्ताओं से घिरे हुए हैं और यह कहते हुए सुने जा रहे हैं, ''आप लोग जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो.' हालांकि कांग्रेस ने 17 अक्टूबर को जब 'वचन पत्र' जारी किया था तो मंच पर मौजूद दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने 'कपड़े फाड़ने' वाले बयान का मजाकिया अंदाज में जिक्र किया था. कमलनाथ ने कहा, 'मेरा और दिग्विजय सिंह का संबंध राजनीतिक नहीं है. हंसा मजाक का है, प्यार का है. मेरा संबंध इनसे बहुत पुराना है. पारिवारिक है.''
ये भी पढ़ें- MP Elections 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इमरती देवी ने की मांग, बोलीं- 'डबरा को जिला बना फिर...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)