Jyotiraditya Scindia In Rajpur: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर आयोजित जनसभा में अक्सर अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र हो रहा है. मंगलवार को एक चुनावी जनसभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राम मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए 'जय जय कमलनाथ' का नारा लगाया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के तंज पर आमसभा में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाई. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार तूफानी आम सभाएं कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार ग्वालियर-चंबल संभाग की कमान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाल रखी है. इसके अलावा उन स्थानों पर भी आम सभाएं कर रहे हैं जहां भारतीय जनता पार्टी उन्हें भेज रही है. सिंधिया अपने समर्थकों के लिए भी लगातार वोट मांग रहे हैं. राजपुर में जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की आमसभा हुई तो उन्होंने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे देश में राम मंदिर को लेकर उत्साह है जो सपना राजमाता विजय राजे सिंधिया, मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवाणी और उमा भारती ने देखा था. वह अब पूरा हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में राम मंदिर बन रहा है. देश में सभी जगह 'जय जय श्री राम' का उद्घोष हो रहा हैं जबकि कांग्रेस 'जय जय कमलनाथ' के नारे लगा रही है.
श्री राम तो दिलों में बसते हैं, सिंधिया कब उतरेंगे सड़क पर- कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के के मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हमले पर पलटवार करते हुए कहा है कि भगवान श्री राम दिलों में बसते हैं. राजनीतिक मंच से उनके नारे लगाने का उद्देश्य सभी को पता है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह समझना चाहिए कि नर की सेवा नारायण की सेवा है. उन्होंने कांग्रेस सरकार में जिन अतिथि शिक्षकों के लिए सड़क पर उतरने की बात कही थी. आज अतिथि शिक्षक पूछ रहे हैं कि सिंधिया कब सड़क पर उतरेंगे ? सिंधिया को बेरोजगारी, महंगाई, विकास, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता के बीच जाना चाहिए, तब पता चलेगा कि मध्य प्रदेश में क्या कुछ चल रहा है.
ये भी पढ़ें: MP News: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार प्रहलाद पटेल की कार का एक्सीडेंट, हादसे में 5 लोग घायल