(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election: कैलाश विजयवर्गीय की कांग्रेस को 'सिर फोड़ो यात्रा' निकालने की सलाह, बोले- 'दुनियाभर में सनातन...'
MP Election 2023 News: बीजेपी नेता कैलाश विजवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा, पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं होते हैं. वहां चुनाव के नाम पर गोलीबारी होती है.
Khandwa News: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश के पंधाना में 'जन जन आशीर्वाद यात्रा' में शामिल हुए. खंडवा पहुंचने पर उन्होंने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा, कांग्रेस को सर फोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्ष का कोई भी नेता मोदी जी के घुटने बराबर भी नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया की बंगाल में चुनावों के दौरान हिंसा होती है.
कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी को जन आशीर्वाद यात्रा में लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार महिलाओं का विशेष आशीर्वाद मिल रहा है. लोग स्वागत करने के लिए सड़कों पर फूल लेकर खड़े हैं. हमें विश्वास है कि हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेंगे. बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 2047 के बाद पूरी दुनिया में सनातन धर्म का झंडा लहरायेगा.
'कांग्रेस को निकालनी चाहिए को सिर फोड़ो यात्रा'
खंडवा में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जबानी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को सिर फोड़ों यात्रा निकालना चाहिए, क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की हालत बहुत खराब है. 15 महीने की सरकार में उन्होंने जो वादे किए थे, वह एक भी वादा पूरा नहीं कर पाये. इस लिए उनको माथा फोड़ों यात्रा निकालना चाहिए और लोगों से माफी मांगना चाहिए की हमने 15 महीने की सरकार में कुछ नहीं किया.
'पीएम मोदी 350 सीटों पर दर्ज करायेंगे जीत'
सात राज्यों में हुए उपचुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, जितने छोटे चुनाव होते हैं वह सब इंडिविजुअल पर चले जाते हैं. बड़े चुनाव में जब मतदाता वोट डालने जाता है तो देखता है कि देश का नेतृत्व कौन करेगा? आज मोदी जी जिस स्टेज पर हैं मुझे नहीं लगता कि कोई उनके घुटने के बराबर भी आता है. उन्होंने कहा कि विपक्ष कितना ही बड़ा अलायंस बना ले, लेकिन यह सारे अलायंस राज्यों में पिटे हुए हैं. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी 350 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कराएंगे.
चुनाव को लेकर ममता बनर्जी पर लगाये ये आरोप
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव होते ही नहीं हैं. वहां चुनाव के नाम पर नाटक होता है, दादागिरी होती है, गुंडागर्दी होती है, गोलीबारी होती है, बमबारी होती है. इसके अलावा कुछ भी नहीं होता. इसलिए बंगाल के चुनाव को लेकर देश के किसी अन्य हिस्से से तुलना करना ठीक नहीं है.