Kailash Vijayvargiya ReachMahakaleshwar Jyotirlinga Temple: इंदौर (Indore) क्रमांक-1 से टिकट मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन (Ujjain) पहुंचे. उनके साथ उनके बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. इस मौके पर आकाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि इंदौर क्रमांक एक से एक लाख वोटों से जीत होगी. भारतीय जनता पार्टी द्वारा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिए जाने के बाद इंदौर में हलचल तेज हो गई है. कैलाश विजयवर्गीय मंगलवार को परिवार के साथ महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Jyotirlinga) पहुंचे.
उन्होंने भगवान महाकाल का विधि विधान से पूजन किया. इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा "जब भी किसी नए काम की शुरुआत की जाती है, तो भगवान महाकाल का आशीर्वाद जरुर लिया जाता है. उन्होंने कहा अभी मध्य प्रदेश के कई नेता पूरे देश की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. पार्टी ने अब उन्हें प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है." उन्होंने भगवान महाकाल से आशीर्वाद लेते हुए प्रार्थना की है कि वे जनता की आगे भी सेवा कर सकें. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर सौ नेता चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
आकाश बोले- टिकट का फैसला पार्टी करेगी
इंदौर से दो बार विधायक रह चुके आकाश विजयवर्गीय का अब टिकट कटना तय माना जा रहा है. आकाश ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि उनके टिकट का फैसला पार्टी करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि टिकट मिलने के बाद इंदौर क्रमांक एक नंबर से जो खबरें आ रही हैं और कार्यकर्ताओं के बीच जो उत्साह है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि एक लाख वोटो से जीत होगी. वहीं अभी कांग्रेस की ओर से इंदौर क्रमांक-1 से किसी के टिकट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन विधायक संजय शुक्ला ने भी कमर कस ली है. उनका कहना है कि वे 25000 वोटो से कांग्रेस को जीत दिलाएंगे. संजय शुक्ला ने पिछले विधानसभा चुनाव में सुदर्शन गुप्ता को 9000 मतों से हराया था.