MP Election 2023: सनातन को खत्म करने की बात कहने वालों को बता दो कि भारत हिंदू राष्ट्र है- आकाश विजयवर्गीय
MP Election 2023 News: कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय पहले भी इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के चलते विवादों में रहे थे. बीजेपी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया है.
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और इंदौर-3 विधानसभा से विधायक आकाश विजयवर्गीय का एक बयान मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. आकाश विजयवर्गीय ने दशहरे के मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा कि आज हमारे देश में भी कई ऐसी बुराइयां एक साथ खड़ी हो रही हैं, जो सनातन धर्म को खत्म करने की बात करती हैं तो आज दशहरे के अवसर पर मेरा सभी से निवेदन है की इस बात पर विचार करें और जो लोग सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं आने वाले चुनाव में उन्हें बता दें कि भारत हिंदू राष्ट्र है और हम यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
दशहरे के मौके पर पूरे प्रदेश में अलग-अलग शहरों में रावण दहन हुआ. हर साल की तरह इस साल भी इंदौर शहर में दशहरा मैदान पर रावण दहन किया गया. इसी दौरान आकाश विजयवर्गीय ने ये बयान दिया और फिर एक बार सुर्खियों में आ गए. दरअसल आकाश पहले भी अपनी एक विवादित घटना को लेकर सुर्खियों में आए थे और वो छवि अभी तक उनके साथ जुड़ी हुई है. इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से मारने के मामले के बाद आकाश विजयवर्गीय ने पहले भी सुर्खियों में जगह बनाई थी और इसी के चलते उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा था.
बल्लाकांड को लेकर भी विवादों में घिर चुके हैं आकाश
तभी से माना जा रहा था कि आकाश विजयवर्गीय को बल्ला कांड की वजह से इस बार टिकट नहीं मिलेगा. टिकट बंटवारे के दौरान ऐसा ही देखने को मिला. आकाश विजयवर्गीय का टिकट कट गया और पार्टी ने उनके पिता वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा चुनाव में उतार दिया. आकाश को टिकट न मिलने के पीछे एक और तर्क दिया जा रहा है, वो है बीजेपी की नीति. दरअसल क्योंकि बीजेपी ने उनके पिता कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा का टिकट दे दिया है इसलिए आकाश विजयवर्गीय को टिकट मिलना मुश्किल था. अगर उन्हें भी टिकट मिल जाता तो कैलाश विजयवर्गीय के परिवार पर परिवारवाद का भी आरोप लगने लगता.
हालांकि टिकट भले ही न मिला हो, लेकिन आकाश अपने बयान को लेकर फिर से चर्चा में आ गए हैं. ऐसा नहीं है कि आकाश विजयवर्गी का इस तरह का बयान पहली बार सामने आया है. इससे पहले भी उन्होंने सनातन को लेकर कई बार अपनी बात रखी है और सार्वजनिक मंचों से कहा है कि सनातन धर्म पर हमला करने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव है और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व का कार्ड खेलकर मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का सपना संजो रही है. कांग्रेस की बात करें तो बीजेपी को देखकर कांग्रेस भी सॉफ्ट हिंदुत्व की धारा पर चल पड़ी है और कांग्रेस के भी कई नेता हिंदुत्व की बात करते हुए मतदाताओं को रिझाते हुए नजर आ रहे हैं.