MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की जंग दिनों-दिन और भी तीखी होती जा रही है. कोई भी राजनीतिक दल विरोधी पार्टी पर हमला करने का एक भी मौका छोड़ रहा है. इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने बीजेपी (BJP) के आरोपों पर जोरदार हमला बोला है. कमलनाथ ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म X पर लिखा, 'चुनावी मौसम में भारतीय जनता पार्टी की झूठ बोलने की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है. बीजेपी के नेता पूरी बेशर्मी से सार्वजनिक मंचों से कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया.'


'शिवराज सिंह चौहान किसानों के दुश्मन हैं'


पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि यह देखिए विधानसभा में कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के सवाल के जवाब में शिवराज सिंह चौहान के कृषि मंत्री कमल पटेल ने खुद स्वीकार किया है कि कांग्रेस सरकार ने करीब 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया. इस जवाब से यह भी स्पष्ट हो जाता है कि एक तरफ जहां कांग्रेस ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया. वहीं बीजेपी ने सत्ता में आते ही किसानों की कर्ज माफी बंद कर दी. बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान किसानों के दुश्मन हैं. यह खुद तो किसानों की भलाई का कोई काम कर नहीं सकते और अगर कांग्रेस किसानों को कोई फायदा पहुंचाती है, तो उसे बर्बाद करने में पूरी ताकत लगा देते हैं.'






'धोखेबाज बीजेपी को जनता सबक सिखाएगी'


कमलनाथ ने कहा, जनता को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी किसानों से जो वादे करती है, उन्हें हर कीमत पर पूरा करती है और भारतीय जनता पार्टी आज चुनाव के समय जो वादे कर रही है, उन्हें कभी नहीं निभाएगी. कांग्रेस किसानों की पार्टी है और बीजेपी सौदेबाजों की पार्टी है. 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की जनता धोखेबाज बीजेपी को सबक सिखाएगी.



MP Election 2023: 'कांग्रेस ने तीनों लोक में किया घोटाला...', खरगोन में जेपी नड्डा ने जमकर बोला हमला