MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुानव में अब महज 6 दिन ही बचे हैं. ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस, बसपा और सपा सहित अन्य दलों के दिग्गजों द्वारा ताबड़ तोड़ रैली और जनसभाएं की जा रही हैं. इसी क्रम में आज पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा पहुंचे, जहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि, याद रखना कल के बाद परसो भी आता है. इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा, मैं चाहता हूं आपने 35 सालों तक जो गुलामी की है, उस गुलामी से आपको छुटकारा मिले. साथ ही जिस अत्याचार और भ्रष्टाचार का ये केन्द्र है, इस केन्द्र का भी हम इलाज करेंगे.
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, हरसूद विधानसभा की जिम्मेदारी, विकास की जिम्मेदारी, आपकी रक्षा की जिम्मेदारी कमलनाथ की है. कमलनाथ ने आगे कहा कि, मैं भी आदिवासी क्षेत्र से आता हूं. मैं आदिवासी भाईयों का दुखदर्द समझता हूं. आप छिंदवाड़ा जाइएगा और देखकर आइएगा कि, वहां और हरसूद में कितना अंतर है. 35 साल हो गए और आपने एक ही पार्टी और एक ही परिवार का साथ दिया. ये अत्याचार और भ्रष्टाचार का जो केन्द्र है, इसको समाप्त करना है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, यहां केवल आपने ही गुलामी नहीं की. मैं तो खुले रूप से कहना चाहता हूं कि, यहां का प्रशासन भी गुलामी करता है. आप समझ जाएं, गिनती शुरू हो गई है, छह दिन बचे हैं. कौन क्या करेगा, वो कमलनाथ देखेगा. कल के बाद परसों भी आता है याद रखना.
पहले कमलनाथ मिलेंगे सामने
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, बीजेपी के नेता जो सोचते हैं कि, हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को डरा सकते हैं, याद रखना सबसे पहले उन्हें कमलनाथ को डराना होगा. प्रदेश के हालात सभी के सामने हैं. मुझे चिंता बच्चों की है, नौजवानों की है, हरसूद के नौजवानों की है. आज एमपी में एक करोड़ नौजवान बेरोजगार घुम रहे हैं. ये नौजवान अपने हाथों में काम चाहता है. यही नौजवान प्रदेश का निर्माण करेगा, यदि इनका ही भविष्य अंधेरा में रहेगा तो एमपी का कैसे निर्माण होगा. बुजुर्गों ने अपना जीवन बिना पानी, बिजली, सड़क के काट लिया, लेकिन आज की नई पीड़ी में तड़प है. यहां के नौजवानों से कहना चाहता हूं कि, आपके भविष्य की जिम्मेदारी कमलनाथ की है.
बहुत हुई कलाकारी की राजनीति
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि, कलाकारी की राजनीति बहुत हुई. सीएम शिवराज 18 साल में आपने क्या दिया, महंगाई दी, बेराजगादी दी, भ्रष्टाचार दिया, चौपट अर्थव्यवस्था दी, हर घर में शराब दी. पीसीसी चीफ नाथ ने कहा कि, आज हमारे कृषि क्षेत्र की हालत देखे किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है. कांग्रेस का कार्यकाल था तो मैं 15 महीने सीएम रहा, जिसमें ढाई महीने आचार संहिता में गए. हमने साढ़े 11 महीने में नीति और नियत का परिचय दिया. मैं भी सौदा कर सकता था, विधायक आते थे हमें इतना पैसा मिल रहा है, मैंने कहा मौज करो, कमलनाथ सौदा करने वाला नहीं है.
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, सीएम शिवराज को 18 साल बाद अब बहनें याद आ गई. इसके पहले लाडली नहीं थी हमारी बहनें अब लाडली बन गईं. सोच रहे हैं कि, प्रलोभन देकर हमारी माताओं-बहनों को खरीद लेंगे. कांग्रेस की सरकार आने दीजिए हम सभी माता बहनों को 1500 रुपये देंगे. गैस का सिलेंडर 500 रुपये में देंगे.