(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Elections: '18 साल के मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं चलता', जानें कमलनाथ ने सीएम शिवराज को क्यों कहा 'खोटा चेहरा'?
MP Election 2023 News: बीजेपी ने सीएम पद के लिए शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं लिया है इसको लेकर के पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज का नाम न लेते हुए उनपर निशाना साधा है.
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव का समय धीरे-धीरे बेहद ही करीब आ रहा है. ऐसे में नेताओं के वार पलटवार काफी तेजी से चल रहा है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने सीएम उम्मीदवार तय कर लिया है. लेकिन वहीं बीजेपी अब तक सीएम उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है.
ऐसे में पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बीजेपी ने तय कर लिया कि 18 साल के मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं चलता, सीएम शिवराज का 'खोटा चेहरा' है. इसलिए आपको दूसरे चेहरे की आवश्यकता पड़ रही है.
VIDEO | "They (BJP) have concluded that the face of CM (Shivraj Singh Chouhan) will not work in the public that's why they are requiring other faces," says Congress leader @OfficeOfKNath on CMs of other BJP-ruled states campaigning in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/f2llHN3Ooj
— Press Trust of India (@PTI_News) September 16, 2023
2003 से अब तक लगातार बीजेपी रही सरकार में
बता दे की मध्य प्रदेश में 2003 से अब तक लगातार बीजेपी की ही सरकार रही है. हालांकि 2018 में कांग्रेस यानी कमलनाथ की भी सरकार 18 महीने तक चली थी. लेकिन बीच में ही उनकी सरकार गिर जाने से फिर से बीजेपी सरकार में आ गई और शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए.
18 साल सीएम होने के बावजूद नहीं बना रही सीएम फेस
मालूम हो कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में लगभग 18 साल मुख्यमंत्री रहे हैं इसके बावजूद भी बीजेपी ने प्रदेश में अपने सीएम का चेहरा नहीं बताया है. इसी बात को लेकर के कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. चुनाव को देखते हुए दोनों पार्टियों ने जोरो से दमखम लगाते दीख रहे है. जनता को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: MP Election: 'महाराज से भाई साहब' वाले दिग्विजय सिंह के बयान पर सिंधिया का पलटवार, याद दिलाया 2003 का मध्य प्रदेश