Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समान नागरिक संहिता को लेकर सियासत तेज हो गई है. भोपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक घर में दो नियम हो तो क्या घर चल पाएगा? ऐसे में दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा. वहीं पीएम के इस बयान के बाद कमलनाथ ने भी यूसीसी पर प्रतिक्रिया दी है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.


'बेरोजगारी, महंगाई आज के मुद्दे'
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि आज आम जनता के मुद्दे हैं बेरोजगारी, महंगाई, किसान, भ्रष्टाचार. कितने लोग समझते हैं यूसीसी. आम जनता में क्या कोई समझता है यहां जो लोग खड़े हैं, उनमें से कितने लोग इसके बारे में जानते हैं.


'सबको अपनी बात करनी चाहिए'
कमलनाथ ने आगे कहा कि सबको अपनी बात करनी चाहिए इसमें कोई खराबी नहीं है. वो अपनी बात करेंगे हम अपनी बात करेंगे. जब पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि सरकार कहती है विपक्ष बौखला गए हैं. क्या मैं आपको बौखलाया हुआ लगता हूं. क्या कांग्रेसी आपको बौखलाए हुए लगते हैं.


पीएम मोदी ने किया था जिक्र
बता दें कि इन दिनों देश में समान नागरिक संहिता को लेकर चर्चा तेज हो गई है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान इसका जिक्र किया, जिसके बाद इसे लागू करने की संभावनाओं को और हवा मिल गई. पीएम मोदी ने कहा कि एक घर में दो नियम हो तो क्या घर चल पाएगा? ऐसे में दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा? 


नरोत्तम मिश्रा ने ओवैसी को घेरा
वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने UCC पर दिए बयान को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी शायद ओबामा की नसीहत समझ नहीं पाए हैं. इसको लेकर अब मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ओवैसी पर पलटवार किया. राज्य के गृहमंत्री ने कहा, 'ओवैसी कांग्रेस और अंग्रेजों की भाषा बोल रहे हैं. जिस संविधान में संशोधन का हवाला ओवैसी दे रहे हैं उसके निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर हमेशा समान नागरिक संहिता के पक्ष में रहे हैं.'


ये भी पढ़ें


Uniform Civil Code: 'कांग्रेस की भाषा बोल रहे ओवैसी', अंग्रेजों से तुलना करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कह दी यह बड़ी बात