MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभआ चुनाव 2023 की तैयारियों के बीच कांग्रेस कमेटी (MP PCC) के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पर तीखा हमला बोला है. कमलनाथ ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, 'भ्रष्टाचार पर एक्शन नहीं करते, बल्कि हर एक्शन में भ्रष्टाचार करते हैं. मध्य प्रदेश का 50% कमीशन राज हर रोज नए नजारे पेश कर रहा है. दिल्ली में बना नया मध्य प्रदेश भवन इसका ताजा उदाहरण है.'


कमलनाथ ने आगे कहा कि, 'मैंने जब दिल्ली में नए मध्य प्रदेश भवन की आधारशिला रखी थी तो किसी भी प्रदेश का सबसे सुंदर भवन बनाने का संकल्प लिया था, लेकिन शिवराज जी ने उसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया. सरकारी अधिकारी खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं. अभी तो सिर्फ कुछ मदों में भ्रष्टाचार सामने आया है, ईमानदारी से जांच होगी तो यह भ्रष्टाचार का स्मारक साबित होगा. इनका कोई काम भ्रष्टाचार के बिना नहीं हो सकता. सचिवालय से लेकर देवालय तक और विद्यालय से लेकर चिकित्सालय तक शिवराज जी का एक ही मंत्र है, पैसा दो, काम लो.'






लगातार बीजेपी पर बोल रहें हमला


वहीं इससे पहले कमलनाथ ने तंज करते हुए कहा था है कि, बीजेपी के लिए नेतृत्व का चेहरा भी बाहर का दिखा रही है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अब क्या बीजेपी मतदाता भी बाहर से लाएगी? राजनीतिक जानकार कह रहे है कि बीजेपी द्वारा अगले विधानसभा चुनाव में सीधे तौर पर किसी को सीएम फेस न प्रोजेक्ट करने को कांग्रेस टारगेट करने की प्लानिंग बना रही है. कांग्रेस ने कमलनाथ को सीएम इन वेटिंग प्रोजेक्ट कर दिया है.वहीं, बीजेपी वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे करके इलेक्शन कैंपेन कर रही है.



यह भी पढे़ं: MP Elections: सोशल मीडिया पर वायरल हुई BJP उम्मीदवारों की एक लिस्ट! पार्टी के टिकट दावेदारों की बढ़ी टेंशन