MP Election News: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे ध्यान में रखकर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं रह गई है.
उन्होंने यहां तक कह डाला कि सीएम शिवराज चुनाव नजदीक देख घोषणा पर घोषणा कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि पिछले 18 साल में शिवराज सिंह चौहान ने 22 हजार घोषणाएं कीं.
'राज्य में भ्रष्टाचार आज चरम पर'
चुनाव नजदीक होने के कारण उनकी घोषणा मशीन अब दोगुनी गति से काम कर रही है. 18 साल बाद उन्हें महिलाओं, कर्मचारियों और किसानों की याद आ रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार आज चरम पर है.
वहीं दूसरी ओर राज्य में एक के बाद एक बीजेपी के बड़े नेताओं और मंत्रियों का दौरा जारी है. एक जुलाई को पीएम मोदी ने राज्य के दौरा किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी एकजुटता पर निशाना साधा.
रविवार को कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो रिक्त पद हैं उनको ही आप भर दीजिये पर अब शिवराज सिंह जानते हैं कि चुनाव 4-5 महीने में होने वाले हैं. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि शिवराज सिंह के पास घोषणा मशीन है. उन्होंने 18 सालों में 22 हजार घोषणाएं की है अब जब चुनाव सामने आया तो इनकी घोषणा मशीन डबल स्पीड से चल रही है. उन्होंने कहा कि शिवराज के सरकार में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है पैसे दो काम लो.
महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ने का लगाया आरोप
बता दें कि इससे पहले कमलनाथ ने लाडली बहना योजना को लेकर शिवराज सिंह पर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह के 18 साल के शासन में प्रदेश में महिलाओं की स्थिति खराब होती गई है. इस राज्य की पहचान महिलाओं पर अत्याचार पर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें: MP Politics: मध्य प्रदेश के एक परिवार को सरकारी योजनाओं से मिलते हैं 84 हजार रुपये, सीएम शिवराज ने दी जानकारी