Kamal Nath on Manipur Violence: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा है कि मणिपुर कहां-कहां फैल सकता है, यह चिंता का विषय है. महिला कांग्रेस द्वारा इंदौर में महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव की अहमियत कार्यक्रम में वक्ताओं के उद्बोधन के बाद सवालों का सिलसिला भी चला, जिसमें एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, 'यह सही है कि मध्य प्रदेश में महिला उद्यमियों के लिए कोई योजना नहीं है, लेकिन हम ये वादा करते हैं कि हमारी सरकार आती है तो पूरे देश में महिला उधमियों को लेकर मध्य प्रदेश सबसे बेहतर राज्य होगा.'


कमलनाथ ने कहा, 'अगर हम टीवी चलाएं तो सबसे ज्यादा महिलाएं दिखती हैं, लेकिन प्रिंट मीडिया में महिलाओं की कमी है. यह पहले की बात थी कि महिला केवल एडिटर या रिपोर्टर ही हो सकती थी, कैमरामैन नहीं हो सकती थी. अब सब चीजें बदल रही हैं. महिलाओं को खुद को अपनी सोच बदलनी चाहिए, आपको किसी वोट बैंक के लिए इस्तेमाल होने से खुद को रोकना चाहिए.'


'देश बदनाम हुआ, इंटरनेशनल प्रेस ने कवर किया'- कमलनाथ
उन्‍होंने कहा, 'बीजेपी को 18 साल बाद लाडली बहन की याद आई है, कहते हैं महिलाओं को नंगे पैर नहीं रहने देंगे, चप्पल देंगे, छाते देंगे, यह सब क्या है?' कमलनाथ ने कहा,  'मुझे घबराहट है कि मणिपुर कहां-कहां फैल सकता है, यह चिंता का विषय है! इस घटना ने देश को बदनाम किया है. इंटरनेशनल प्रेस ने इसे ज्यादा कवर किया है.'


महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा शोभा ओझा ने कहा, 'जब भी कोई रेप या गैंग रेप होता है तो यह कहा जाता है कि लड़की रात को निकल रही है, छोटे कपड़े पहनती है, इसलिए ऐसा होता है, लेकिन सच्चाई यह है कि पांच साल की बच्ची का रेप होने की घटनाएं होने के साथ ही सत्तर वर्षीय बुजुर्ग महिला भी रेप हो जाता है तो कहीं न कहीं इसके लिए समाज की सोच बदलने की जरूरत है.'


'90 प्रतिशत केस नहीं होते रिपोर्ट'- कमलनाथ
वहीं, कमलनाथ ने कहा कि जो आप महिला अत्याचार के मामले सुनते हैं, वह सिर्फ 10 प्रतिशत हैं. 90 प्रतिशत महिलाएं तो जुल्‍म सहने के बाद सामने आती ही नहीं. एक सवाल के जवाब में कन्हैया कुमार ने कहा, 'मैं महिलाओं के बारे में बोलने का अधिकार नहीं रखता, लेकिन यह हमारी जिम्मेदारी है. भारत में हिजाब पहनने को लेकर काफी हंगामा किया गया और जहां से हिजाब की शुरुआत हुई, वहां पर हिजाब खोलने की बात भी महिलाओं ने ही की. चीजें पहले से बेहतर हुई हैं, न कि खराब हुई हैं.' मणिपुर की घटना को लेकर उन्‍होंने सवाल किया कि एक महिला राष्ट्रपति के होते हुए अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं, तो क्यों हो रही हैं?


यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: महिला सुरक्षा को लेकर कमलनाथ ने सीएम शिवराज को घेरा, कहा- 'प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट'