MP Election 2023 News: विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) से पहले मध्य प्रदेश की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टियां बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) लगातार पूरे प्रदेश का दौरा कर मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार घोषणाएं कर रही है. कांग्रेस भी चुनाव जीतने के बाद कई बड़े वादों का घोषणा कर रही है. इसी क्रम में कमलनाथ (Kamal Nath) ने बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी बेरोजगारी और महंगाई की बात नहीं करती है.
इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शिल्पकार सिलावट सेवा एंव जनकल्याण समिति के अधिवेश में शामिल हुए. कार्यक्रम में अपने संबोधन में कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, आगामी विधानसभा चुनाव किसी पार्टी या उम्मीदवार का चुनाव नहीं है बल्कि ये मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है. प्रदेश बीजेपी सरकार की चुनावी घोषणाओं पर तंज करते हुए कमलनाथ ने कहा कि चुनाव के पांच महीने पहले उन्हें लाडली बहना याद आगई, नौजवान और कर्मचारी याद आ गया, बीते 18 सालों में उन्हें इनकी याद नहीं आई थी.
'कांग्रेस सरकार में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ'
मध्य प्रदेश बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को लेकर पू्र्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान जो यात्रा निकाल रहे उसकी जगह पर जनता को हिसाब देने वाली यात्रा निकालनी चाहिए. प्रदेश के किसानों का हालत खस्ता है. उन्होंने अपनी सरकार के 15 के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा, इस साल मध्य प्रदेश के किसानों को खाद-बीज के लिए दर-दर भटकना पड़ा. मैं ने प्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्ज पहली किश्त में माफ कर दिया. एक हजार गऊशालाएं हमने एक साल में बनाई हैं.
'मुद्दों से भटकाने की राजनीति करती है बीजेपी'
बीजेपी पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाते हुए कमलानाथ ने कहा कि बीजेपी सनातन धर्म की बात कर रही है, ये ध्यान से भटकाने की राजनीति है. पिछले लोकसभा चुनाव में युवाओं के रोजगार और किसानों की बात करने बजाय बीजेपी राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाया, जिससे कोई उनसे सवाल नहीं कर पाये. उन्होंने कहा कि हमारे देश की जोड़ने की संस्कृति है. उन्होंने कहा कि आज वे कुछ न कुछ करके फूट डालते हैं, मणिपुर इसका उदाहरण है. ये भारतीय जनता पार्टी के राजनीति की विचारधार है. शिवराज सरकार सच नहीं बोलेंगे. कमलनाथ ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के विधानसभा में कांग्रेस का झंडा लहरायेगा.