MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल में अब 'बाप' के नाम पर जुबानी जंग शुरू हो गई है. सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस (Congress) नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के भाषण पर तंज करते हुए कहा कि न लेना न देना, कुछ भी बोलो,अपने बाप का क्या जाता है. इस पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि प्रियंका गांधी के शहीद पिता के बारे में यह भाषा अमर्यादित है. दरअसल, सीएम चौहान ने शुक्रवार को कहा कि जिस गांधी परिवार ने पूरे देश को ठगा, उसे कमलनाथ (Kamal Nath) ठग रहे हैं. 2018 में कमलनाथ ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से झूठे वचन दिलवाए और 2023 में प्रियंका गांधी से झूठी गारंटियां दिलवा रहे हैं.
सीएम शिवराज ने आरोप लगाया कि मंडला में प्रियंका गांधी ने बिना पढ़े ही पढ़ो-पढ़ाओ की घोषणा कर दी. कांग्रेस पूरी तरह से कंफ्यूज है. सीएम शिवराज ने आगे कहा "मैंने वह वीडियो देखा, प्रियंका कई घोषणाएं करके बैठ गईं फिर कांग्रेस नेता उठे और बोले, एक और करो. उन्हें पता ही नहीं, क्या घोषणा करनी है. कांग्रेस नेताओं के द्वारा उन्हें घोषणाएं पढ़ाई ही नहीं गईं. उन्होंने प्रियंका, कमलनाथ और सुरजेवाला के बीच मंच पर हुई बातचीत का हवाला देते हुए कहा कांग्रेस नेताओं ने लिखकर दिया. हर साल स्कूली बच्चों को रुपए देंगे, लेकिन प्रियंका से कहा कि वे हर महीने पढ़ें. लिखते कुछ हैं और पढ़ने को कुछ और कहते हैं."
कमलनाथ ने सीएम के आरोपों का जवाब
सीएम शिवराज ने आरोप लगाया कि कमलनाथ ने बच्चों का लैपटॉप और साइकिल बंद कर दी थी. मेधावी योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया. लगातार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से झूठ बुलवाया जा रहा है. यह पब्लिक है, कांग्रेस का सच जानती है. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट करके कहा कि, प्रियंका गांधी मैं ध्यान भटका नहीं रहा,बल्कि ध्यान दिला रहा हूं.आपसे जो लोग ये घोषणाएं करा रहे हैं, उनका ट्रैक रिकॉर्ड खराब है. वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तीखे ढंग से सीएम शिवराज के आरोपों का जवाब दिया.
कमलनाथ ने कही ये बात
उन्होंने कहा " सीएम शिवराज अपनी ही सरकार और पार्टी में हाशिये पर डाल दिए जाने के बाद से आप अत्यंत असंतुलित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. आज आपने सारी मर्यादाओं को तोड़ते हुए कह दिया कि गांधी परिवार ने देश को ठगा है, उनके बाप का क्या जाता है? जिन प्रियंका गांधी के पिता के बारे में आप इस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. वह भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी मातृभूमि के लिए शहीद हुए थे."
कामलनाथ ने आगे कहा कि, प्रियंका गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने देश की एकता अखंडता के लिए अपना लहू भारत माता को समर्पित किया था. आपकी झूठ फरेब की राजनीति, आपको मुबारक हो. मुझे और पूरे हिंदुस्तान को गांधी परिवार पर गर्व है, क्योंकि गांधी देश के लिए जीना और मरना जानते हैं. एक बात और कि कांग्रेस झूठी घोषणाएं नहीं करती. हम तो उसी सनातन वाक्य पर चलते हैं- प्राण जाए पर वचन न जाए.