KamalNath digs at Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के सियासी रण में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी पर उसी के अंदाज में हमला बोल रही है. हिंदुत्व और धार्मिक मसलों का सूबे की सियासत में बोलबाला दिखाई दे रहा है. अब रामचरित मानस की चौपाइयां भी चुनावी प्रहारों में दिखाई देने लगी हैं. कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और खुद को हनुमान भक्त बताने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिर एक बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है. इस हमले के लिए उन्होंने तीखे बोल की जगह रामचरित मानस की चौपाई का सहारा लिया है.
कमलनाथ ने सोमवार की सुबह रामचरित मानस की चौपाई ट्वीट करते हुए लिखा, जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी, सो नृपु अवसि नरक अधिकारी. इसका मोटा-मोटा अर्थ है कि जिस राजा के राज में प्रजा दुखी होती है वो नरकगामी होता है. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में ये भी बताया कि भगवान राम ने लक्ष्मण को समझाते हुए ये पंक्तियां कहते हैं. चुनावी माहौल में इन पंक्तियों का सीधा मतलब ये है कि कमलनाथ अपने विरोधी यानी शिवराज सिंह चौहान पर हमले के रूप में इनका इस्तेमाल कर रहे हैं.
चौपाई के साथ कैप्शन में कमलनाथ ने इस बात को और भी साफ कर दिया है. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा की समझदार को इशारा ही काफी है. इसके बाद उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में किसान, जवान, बुजुर्ग, दलित, आदिवासी और महिलाएं दुखी हैं. कमलनाथ इनके दुख का कारण शिवराज सिंह चौहान को बता रहे हैं. कमलनाथ ने ट्वीट में कहा है कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के कारण जनता त्राहि-त्राहि कर रही है.
जैसे-जैसे मध्य प्रदेश में चुनावी तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज और हमले तल्ख होते जा रहे हैं. दोनों ही दलों के नेता एक-दूजे पर हमले का कोई मौका नहीं खो रहे हैं. बीजेपी के नेता भी कमलनाथ को करप्शन नाथ और दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार बता रहे हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग की जाएगी, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
एमपी में टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए बीजेपी विधायक, निर्दलीय चुनाव लड़ने का दावा ठोका