Kamal Nath Advice to MP Congress:  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Elections 2023) में अब ज्यादा समय नहीं है. प्रदेश की सत्ता में काबिज होने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने सख्त रुख अपना लिया है. उनका यह सख्त रुख अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए है. कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सख्त लहजे में दो टूक शब्दों में कह दिया है कि गुटबाजी और काग्रेस से बगावत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सबकी सहमति से ही जिताऊ प्रत्याशी चुने जाएंगे. 


बता दें बीते दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश भर के जिलाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई थी. खास बात यह थी कि इस बैठक में सिर्फ जिलाध्यक्षों को ही आने की अनुमति थी. जिलाध्यक्षों के साथ आए समर्थकों को पीसीसी कार्यालय के बाहर ही रुकना पड़ा था. इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा की गई थी.


पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जिलाध्यक्षों को संबोधित करते हुए प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं तक यह मैसेज पहुंचा दिया है कि कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में विजयश्री हासिल करना है. यह विजयश्री सभी के समन्वय से संभव हो सकेगा. उन्होंने कहा कि गुटबाजी और बगावत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बगावत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.


सभी की सहमति से चुने जाएंगे प्रत्याशी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जिलाध्यक्षों को संबोधित करे हुए कहा कि कांग्रेस के सभी प्रत्याशी सभी की सहमति से चुने जाएंगे. इसके लिए कांग्रेस जिलाध्यक्षों को अपने-अपने जिलों में समन्वय बनाना होगा. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि सर्वे जारी है, जिताऊ प्रत्याशी को ही मैदान में उतारा जाएगा. 


20 मिनट में दिया बड़ा संदेश
कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने करीब 20 मिनट तक संबोधित किया. उन्होंने 20 मिनट में ही जिलाध्यक्षों के माध्यम से प्रदेश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश दे दिया है. उनकी बातों से साफ स्पष्ट है कि कांग्रेस में बगावत और गुटबाजी बिल्कुल भी नहीं चलेगी. कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए समर्पित होकर काम करना है.


यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh Election 2023: अमित शाह की दो टूक, नहीं बदले जाएंगे सीएम और प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी नेताओं को दी यह नसीहत