Madhya Prdaesh News: मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) के विधायक अपने क्षेत्रों में विकास दिखाने के लिए विकास यात्रा निकाल रहे हैं. नाराज ग्रामीण इस यात्रा को निशाने पर लेकर खरी खोटी भी सुना रहे हैं. ताजा मामला खंडवा (Khandwa) विधानसभा का है जंहा विकास यात्रा में एक ग्रामीण ने गुस्से में विधायक को खरी खोटी सुनाई और  विधायक से कहा मुझ गरीब को पेंशन नहीं मिल रही क्या वो भी अडानी अंबानी को दे रहे हो?


खंडवा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सोमवार को बीजेपी की विकास यात्रा निकाली. विकास यात्रा के दौरान विधायक देवेंद्र वर्मा ग्राम संपर्क में पहुंचे. वहीं विकास यात्रा के दौरान की गई सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहणी में विधायक देवेंद्र वर्मा पेंशन सहित अन्य योजनाएं बता रहे थे. तब पेंशन ना मिलने से नाराज एक ग्रामीण विधायक देवेंद्र वर्मा से सवाल करने लगा. ग्रामीण ने कहा कि पेंशन के लिए परेशान हो रहे हैं, कोई सुनता नहीं है. ग्रामीण ने गुस्से में विधायक को खरी खोटी सुनाई और विधायक से कहा मुझ गरीब को पेंशन नहीं मिल रही क्या वो भी अडानी, अंबानी को दे रहे हो?






ग्रमीणों ने सुनाई खरी खोटी
इस विकास यात्रा के दौरान पूर्व सरपंच बलराम मिस्त्री ने कहा कि गांव की तीन किमी सड़क स्वीकृत नहीं कराई, तुम क्या विकास यात्रा करोगे? हम कांग्रेस को खराब समझते थे, लेकिन तुम लोग कांग्रेस से भी बदतर हो. रोड बना देना, नहीं तो वोट नहीं देंगे. इस पर विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि आप वोट मत देना दादा, यह तुम्हारा अधिकार है. जब सरपंच थे तो हमारे पास क्यों नहीं आए. वहीं इस यात्रा में गांव की सरपंच जुगरबाई लवकुश चौहान शामिल नहीं हुई. इतना ही नहीं एक अन्य वायरल वीडियो में जब विधायक अपने विकास कार्य को गिना रहे थे तभी ग्राम के ही एक व्यक्ति ने उन्हें रोककर विकास के बारे में पूछना शुरु कर दिया.



ये भी पढ़ेंः Watch: शराब के नशे में आरक्षक ने थाना प्रभारी को पीटा, वीडियो वायरल होते ही SP ने किया सस्पेंड