MP Assembly Elections: साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावों को लेकर दोनों ही प्रमुख भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस सहित अन्य दलों द्वारा चुनावों की तैयारियां की जा रही है. अब तक दोनों ही प्रमुख दल द्वारा महिलाएं, युवतियां, बुजुर्ग, मजदूर और किसानों को साधने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन अब दोनों ही दलों का फोकस युवाओं पर आ टिका है. इस फोकस का कारण चुनाव आयोग द्वारा जारी किए जा रहे नए मतदाताओं के आंकड़े हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में युवा ही निर्णायक भूमिका में रहेंगे.
युवाओं को साधने की प्लानिंग के तहत जहां मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस राजधानी भोपाल में बेरोजगार युवाओं का बड़ा सम्मेलन करने जा रही है तो वहीं सत्ताधारी दल भाजपा ने भी अपना रुख युवाओं की तरफ कर दिया है. इसी सिलसिले में जुलाई के पहले सप्ताह में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं से संवाद करने जा रहे हैं.
सीएम ने समत्व भवन में बनाई रूपरेखा
युवाओं पर फोकस करने के उद्देश्य से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस के समत्व भवन में अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सीखो कमाओ योजना को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. राज्य शासन की मंशा उद्योग और व्यवसाय के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक शिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ दिलवाने की है.
इस योजना में युवाओं को प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. मुख्यमंत्री चौहान जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में भोपाल में योजना का लाभ लेने के इच्छुक युवाओं से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री ने समत्व भवन में सीखो कमाओ योजना के पोर्टल निर्माण के बाद युवाओं से संवाद और योजना के आगामी चरणों के बारे में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए.
कांग्रेस राजधानी में करेगी सम्मेलन
इधर युवाओं को अपने पक्ष करने के उद्देश्य से कांग्रेस राजधानी भोपाल में बेरोजगार युवाओं का बड़ा सम्मेलन आयोजित करने जा रही है. कांग्रेस के बेरोजगार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं प्रभारी चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी के अनुसार बेराजगार युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने के लिए का अभियान शुरू किया है.
युवाओं को जोड़ने की जिम्मेदारी मप्र कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ ने उठाई है. प्रकोष्ठ जिला स्तर पर टीम तैयार करने में जुटा है. इसी सिलसिले में जल्द ही राजधानी भोपाल में बेरोजगार युवाओं का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
मप्र सरकार का भविष्य तय करेंगे युवा
बता दें साल के अंतिम महीनों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में इस बार मप्र सरकार का भविष्य युवा ही तय करेंगे. चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाताओं की संख्या के अनुसार मप्र 18 से 21 साल के 30 लाख युवा वोटर जुड़े हैं.
मप्र में वोटरों की संख्या पांच करोड़ के पार पहुंच गई है. इधर राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां 20 लाख 5 हजार 460 नए मतदाता जुड़े हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार 18 से 19 वर्ष के 29 हजार 262 मतदाता है, जबकि 20 से 29 वर्ष के 4 लाख 14 हजार 125, 30 से 39 वर्ष के 5 लाख 79 लाख 284 है.
इसे भी पढ़ें: MP Politics: मध्य प्रदेश के एक परिवार को सरकारी योजनाओं से मिलते हैं 84 हजार रुपये, सीएम शिवराज ने दी जानकारी