MP Elections 2023: एमपी चुनाव में उम्मीदवारों की लिस्ट पर कमलनाथ का तंज, बीजेपी ने मीम के जरिए किया पलटवार
MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जितना करीब आ रहा है, नेताओं के वार पटवार उतना ही तेज हो गए है. ऐसे में बीजेपी ने कमलनाथ के ट्वीट का जवाब देते हुए बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय बेहद ही नजदीक आ गया है. ऐसे में सभी पार्टी अपनी अपनी उम्मीदवारों के नाम घोषणा कर रही है. हाल ही में बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. इसमें कुछ नाम बीजेपी के केंद्र लेवल नेताओं के नाम सामने आए है. इस पर कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. इसके जवाब में बीजेपी ने भी एक्स पर मीम के जरिए कहा है कि 'इतना घबरा क्यों रहे हो?'
बता दे कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कि है, जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम है. इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्री सहित 7 सांसद, एक राष्ट्रीय महासचिव का नाम सामने आया है. इसको लेकर के पीसीसी चीफ कमलनाथ सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने एक्स पर लिखते हुए बीजेपा पर निसाना साधा है. इसके जवाब में बीजेपी ने भी मीम के जरिए पलटवार किया है.
कमल नाथ ने क्या कहा था
एक्स पर लिखते हुए कमल नाथ ने कहा था कि दूसरी लिस्ट पर एक ही बात फिट है- नाम बड़े और दर्शन छोटे. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपने सांसदों को विधानसभा की टिकट देकर साबित कर दिया है कि बीजेपी न तो 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत रही है, न 2024 के लोकसभा चुनाव में. इसका सीधा अर्थ ये हुआ कि वो ये मान चुकी है कि एक पार्टी के रूप में तो वो इतना बदनाम हो चुकी है कि चुनाव नहीं जीत रही है, तो फिर क्यों न तथाकथित बड़े नामों पर ही दांव लगाकर देखा जाए.
अपने को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहनेवाली बीजेपी को जब आज ये दिन देखने पड़ रहे हैं कि उसको लड़वाने के लिए उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं, तो फिर वोट देने वाले कहाँ से मिलेंगे. बीजेपी आत्मविश्वास की कमी के संकटकाल से जूझ रही है. अबकी बार बीजेपी अपने सबसे बड़े गढ़ में, सबसे बड़ी हार देखेगी. कांग्रेस बीजेपी से दोगुनी सीट जीतने जा रही है. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार डबल हार की ओर बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: उम्मीदवारों की लिस्ट पर कांग्रेस नेता का बड़ा हमला, कमलनाथ बोले- 'हार स्वीकार कर चुकी है बीजेपी...'