MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बेहद कम समय बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां इस जद्दोजहद में जुट गई हैं कि इस बार सत्ता की कमान कैसे हासिल की जाए. जाहिर है इसमें सबसे अहम रोल है प्रदेश की जनता का, जिन्हें लुभाने में सभी पार्टियां जुट गई हैं. चुनाव जीतने के लिए वोटों का सबसे अहम भूमिका है और जातिगत वोटों को आकर्षित करने के लिए पार्टी रणनीति तय करती है. इंडिया टीवी सीएनएक्स के सर्वे में यह जनता की राय सामने आई है कि इस बार किस पार्टी को कौन सी जाति कितने वोट दे सकती है.
ब्राह्मण वोट बैंक
बात ब्राह्मण वोट बैंक की करें तो सर्वे में सामने आया है कि 82 फीसदी ब्राह्मण वोट बीजेपी के खाते में जा सकते हैं और 10 प्रतिशत ब्राह्मण कांग्रेस को वोट दे सकते हैं. इसके अलावा, 8 प्रतिशत अन्य के खाते में जा सकते हैं.
राजपूत वोट बैंक
इसी तरह, राजपूत वोट बैंक की बात करें तो सर्वे के अनुसार करीब 72 फीसदी राजपूत बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं. वहीं, 19 प्रतिशत कांग्रेस और बाकी 9 फीसदी अन्य पार्टी को वोट दे सकते हैं.
अन्य अगड़ी जाति वोट बैंक
ब्राह्मणों और राजपूतों के अलावा बाकी अगड़ी जातियां भी बीजेपी के पक्ष में दिख रही हैं. 78 फीसदी अगड़ी जाति वोट बैंक बीजेपी के खाते में जाता दिख रहा है. वहीं, 15 फीसदी कांग्रेस के पास जा सकता है. इसके अलावा, 7 परसेंट जनता ऐसी है जो बीजेपी और कांग्रेस के अलावा किसी और पार्टी को वोट देना चाहती है.
ओबीसी वोट बैंक
सर्वे के अनुसार, मध्य प्रदेश के 61 प्रतिशत ओबीसी वोटर्स भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर सकते हैं. वहीं, केवल 29 प्रतिशत ओबीसी वोट कांग्रेस पार्टी को जा सकते हैं. इसके अलावा, 10 प्रतिशत ओबीसी वोट अन्य पार्टियों को जा सकते हैं.
एससी वोट बैंक
सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी को एससी वोट बैंक का 21 फीसदी शेयर मिल सकता है. वहीं, कांग्रेस के पास 50 प्रतिशत वोट बैंक आ सकता है. इसके अलावा, 29 प्रतिशत एससी वोटर्स अन्य पार्टियों का रुख कर सकते हैं. यानी अनुसूचित जाति के वोट बैंक का झुकाव बीजेपी के प्रति कम नजर आ रहा है.
एसटी वोट बैंक
एसटी वोट बैंक का ज्यादातर शेयर कांग्रेस को जाता दिख रहा है. करीब 59 प्रतिशत जनता कांग्रेस को वोट दे सकती है. वहीं, 30 फीसदी बीजेपी के पास और 11 प्रतिशत अन्य पार्टियों के पास.
मुस्लिम वोट बैंक
सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को मुस्लिम वोट बैंक का केवल 7 फीसदी शेयर मिल सकता है. वहीं, कांग्रेस के पास 80 प्रतिशत वोट जा सकते हैं. इसके अलावा, 13 प्रतिशत मुस्लिम वोट अन्य के खाते में जा सकते हैं.
नोट- इंडिया टीवी सीएनएक्स का ये सर्वे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर है.
यह भी पढ़ें: Watch: 12वीं में प्रथम आने वाले बच्चों के लिए सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान- बोले- 'मामा दिलाएगा स्कूटी ताकि..'