MP Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव में अब महज दो-ढाई महीने का समय ही शेष है, ऐसे में बीजेपी (BJP) को हर दिन झटके मिल रहे हैं. असंतोष के चलते नेता बीजेपी से नाता तोड़कर कांग्रेस (Congress) से जोड़ रहे हैं. आज फिर बीजेपी के 5 नेता कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं. यह नेता भी आज भोपाल (भोपाल) में स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे. दो दिन पहले कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी (Virendra Raghuvanshi) ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दिया था.


कयास लगाए जा रहे थे कि विधायक जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. यह कयास सही साबित हुए और आज विधायक रघुवंशी कांग्रेस में शामिल होने जा हैं. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में विधायक रघुवंशी के अलावा चार अन्य नेता भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे. विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के अलावा ये नेता भी बीजेपी को छोड़ आज कांग्रेस के हो जाएंगे. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इन चारों नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई जाएगी.


ये नेता भी थामेंगे कांग्रेस का दामन
बीजेपी के दो बार के पूर्व विधायक और अपेक्स बैंक के चेयरमेन रह चुके भंवर सिंह शेखावत, चंद्रभूषण सिंह बुंदेला, टीकमगढ़ की जतारा विधानसभा से दो बार की जिला पंचायत सदस्या अनीता खटीक और उनके पति प्रभुदयाल खटीक भी आज कांग्रेस की सदस्यता लेंगे. चुनावी साल में दल बदल की राजनीति का दौर चल रहा है. अब तक कई बीजेपी के नेता कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, तो वहीं कई कांग्रेसी नेता भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. हालांकि इस दल बदल की राजनीति में ज्यादा नुकसान का सामना फिलहाल बीजेपी को उठाना पड़ रहा है. 


अब ग्वालियर-चंबल में भारतीय जनता पार्टी को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. कभी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में जा रहे हैं, तो कभी सिंधिया समर्थकों से परेशान होकर मूल भाजपाई कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. सिंधिया समर्थकों में अब तक समर्थक बैजनाथ यादव, राकेश गुप्ता, रघुराज धाकड़ और शिवपुरी जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं.


MP Election 2023: चुनाव में काले धन का इस्तेमाल रोकने को लेकर प्रशासन सख्त, बड़े ट्रांजैक्शन पर नजर रखने के निर्देश