MP Assembly Elections Candidate List: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) के लिए प्रदेश की दोनों प्रमुख सियासी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हैं. बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट बीते दिनों जारी कर चुकी है. वहीं सितंबर माह के पहले सप्ताह में बीजेपी (BJP) के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने की पूरी संभावना थी, लेकिन फिलहाल इसे 12 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है. बीजेपी अब कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशियों के सूची का भी इंतजार कर रही है. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश इकाई आंतरिक कलह और उठ रहे विरोध के स्वर को भी शांत करने की कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने नया प्रयोग करते हुए विधानसभा चुनाव के साढ़े तीन महीने पहले 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर सभी को चौंका दिया था. इसके बाद कयास आराई की जा रही थी कि सितंबर माह के पहले हफ्ते में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर देगी, मगर ऐसा नहीं हुआ. अब बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने सूची को 12 से 15 सितंबर तक जारी करने के संकेत दिये हैं. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से जुड़े एक नेता ने नाम ने छापने की शर्त पर बताया कि 12 से 15 सितंबर के बीच जो दूसरी सूची जारी होगी, उसमें उन प्रत्याशियों के नाम होंगे, जहां पर अभी कांग्रेस के विधायक है.
सितंबर माह में केवल एक सूची आएगी
बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकतम चार सूची में प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे, लेकिन तीन सूची तो जारी ही की जाएगी.' उन्होंने आगे बताया कि जिन सीटों पर बीजेपी की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है. उन सीटों पर प्रत्याशियों की सूची अंतिम चरण में जारी होगी.' बीजेपी से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सितंबर माह में केवल एक ही सूची जारी होगी, जबकि अगली सूची अक्टूबर माह में जारी की जाएगी. पार्टी ने जिन प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने का मन बनाया है, उन्हें धीरे-धीरे इसके संकेत दिये जा रहे हैं.
कांग्रेस इस डेट तक जारी कर सकती है सूची
बीजेपी के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी प्रत्याशियों की सितंबर माह में केवल एक सूची बाहर आएगी, जबकि दूसरी सूची के लिए अक्टूबर माह तक इंतजार करना पड़ेगा. कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया था कि कांग्रेस की पहली सूची 6 या 7 सितंबर को आ जाएगी, लेकिन ऐसा संभव होता हुए प्रतीत नहीं हो रहा है. बताया जा रहा है कि सूची को पहले दिल्ली भेजा जायेगा. इसके बाद वहां से हरी झंडी मिलने पर ही सूची जारी होगी. कांग्रेस अपना प्रत्याशियों की सूची 12 से 15 सितंबर के बीच जारी कर सकती है. भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस की पहली सूची का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़ें: MP Election: बारिश के कारण श्योपुर में रद्द हुआ अमित शाह का कार्यक्रम, बाद में फोन से जनसभा को किया संबोधित