MP Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम निपटने के बाद राजपूत समाज के बीजेपी नेताओं के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 सितंबर को होने वाले महाराणा प्रताप लोक के भूमि पूजन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रहे थे. इसके बाद जब बैठक खत्म होकर राजपूत नेता घर की ओर रवाना हुए तो रास्ते में ही बीजेपी की सूची जारी होने का समाचार मिला. इसके बाद कुछ चेहरों पर खुशी छलक गई जबकि कुछ गम में डूब गए.


भारतीय जनता पार्टी में इस बार नए प्रयोग के तौर पर प्रत्याशियों को मैदान में उतरने की कवायद की गई है. तीन केंद्रीय मंत्रियों को अभी तक जारी की गई सूची में मैदान में उतार दिया गया है, जबकि 7 सांसद भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस चुके हैं. अभी 152 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है.

इन बड़े नेताओं को मिल सकता है टिकट
अभी यह अभी कयास लगाया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र खटीक को भी पार्टी टिकट दे सकती है. इसके अलावा कुछ और सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जा सकता है. हालांकि यह सब कुछ इतना फटाफट और हतप्रभ करने वाला है कि बड़े नेताओं को भी रणनीति के बारे में अंदर के खाने से जानकारी नहीं मिल पा रही है.

नेताओं को अचानक मिली टिकट की जानकारी
बीजेपी से जुड़े नेताओं ने बताया कि सोमवार (25 सितंबर) की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सफलतापूर्वक निपट जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजपूत समाज के बीजेपी नेताओं की बैठक ले रहे थे. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मोहन सिंह राठौर, तेज बहादुर सिंह सहित कई बीजेपी नेता शामिल हुए. बैठक में 28 सितंबर को भोपाल में होने वाले भूमि पूजन की रणनीति तैयार की गई.

भोपाल में महाराणा प्रताप लोक का निर्माण कराया जा रहा है. यह निर्माण कार्य महाकाल लोक की तर्ज पर होगा. इस बैठक के समाप्त होने के बाद जब सभी लोग घर की ओर रवाना हुए तो अचानक सूची जारी हो गई इस सूची में केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ भितरवार से मोहन सिंह राठौर तथा नागदा-खाचरोद से तेज बहादुर सिंह चौहान को मैदान में उतार दिया गया.

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: उम्मीदवारों की लिस्ट पर कांग्रेस नेता का बड़ा हमला, कमलनाथ बोले- 'हार स्वीकार कर चुकी है बीजेपी...'