MP Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में चल रहा है. आज शाम छह बजे के बाद पूरे प्रदेश में प्रचार-प्रसार खत्म हो जाएगा. बीजेपी-कांग्रेस सहित सभी दलों ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं. उज्जैन दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव ने बयान के दौरान विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को धमकी देते हुए कहा कि उन्हें ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वे जीवन भर याद रखेंगे.


उज्जैन दक्षिण से तीसरी बार मोहन यादव बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस ने चेतन यादव को मैदान में उतारा है. बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव ने टावर चौक पर आम सभा के संबोधित करने के दौरान कांग्रेस नेताओं को ऐसी चेतावनी दे डाली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा, "सुन, लो कांग्रेस नेताओं...तुम्हारा पता नहीं लगेगा, कहां से आए हो? अभी भी तुम्हारी औकात ठिकाने नहीं आई है." 



बीजेपी प्रत्याशी के बयान की वीडियो वायरल
अपने संबोधन के दौरान मोहन यादव ने कहा कि "उज्जैन में होने वाले विकास के कार्यों में अड़ंगा लगाओगे, तुम्हारे बाप ने दूध पिलाया है, तुम्हारी औकात क्या है?" मोहन यादव के चेतावनी भरे विवादास्पद बयान पर बीजेपी के नेताओं ने जमकर तालियां भी बजाईं. इस बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, ये लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन दक्षिण में कांग्रेस को कोई प्रत्याशी नहीं मिला, इसलिए उत्तर से पप्पू को ढूंढ कर लाए. उन्होंने कहा कि एक पप्पू दिल्ली में है और दूसरा उज्जैन में. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को उत्तर दक्षिण की भौगोलिक स्थिति तक पता नहीं है और चुनाव लड़ने चले हैं.


कांग्रेस ने इस बयान पर क्या कहा?
बीजेपी नेता के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की इसी दादागिरी को जनता खत्म करना चाहती है. उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जब बीजेपी ने विकास किए हैं तो फिर प्रत्याशी में इतनी बौखलाहट क्यों है? इस बार जनता उज्जैन ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में मन बना चुकी है. भ्रष्टाचार और भय मुक्त उज्जैन दक्षिण के लिए मतदाता मतदान करेंगे.''


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: 'इस बार 150 पार करेगी कांग्रेस', कमलनाथ के बेटे का दावा! abp से खास बातचीत में जानें और क्या बोले नकुलनाथ