Madhya Pradshe Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से कपड़ा फाड़ बयान बाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रतलाम जिले के आलोट विधानसभा क्षेत्र में आम सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था उस समय आलोट के विधायक मनोज चावला विकास के लिए उनके कपड़े फाड़ने भोपाल पहुंच जाते थे.
सोमवार (13 नवंबर) को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आलोट में आमसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कांग्रेस को वोट डालने की अपील की. कमलनाथ ने कहा कि रतलाम जिले में बेरोजगारी की बड़ी समस्या है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर बार एक लाख लोगों को रोजगार देने का वादा करते हैं, मगर उनकी सरकार से हमेशा से यह मांग कर रही है कि यदि वह रिक्त पदों पर भर्ती कर दें तो फिर एक लाख लोगों को रोजगार देने की घोषणा ही नहीं करना पड़े. वर्तमान में मध्य प्रदेश में लाखों की संख्या में सरकारी महकमे में पद रिक्त पड़े हैं.
कमलनाथ ने क्या कहा?
इस सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आलोट के प्रत्याशी और विधायक मनोज चावला अपने क्षेत्र के विकास के लिए उनके कपड़े फाड़ने भोपाल पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि मनोज चावला उनके प्रतिनिधि के रूप में काम करेंगे. बता दें कि आलोट से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक मनोज चावल को दोबार चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय को चुनावी रण में उतारा है.
कपड़ा फाड़ बयान का पीएम मोदी कर चुके जिक्र
कांग्रेस में कपड़े फाड़ने की राजनीतिक बयान बाजी उस समय शुरू हुई थी, जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ही टिकट वितरण को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे दिग्विजय सिंह और उनके पुत्र जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ने की बात कहते हुए नजर आए थे. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी मंच से तंज कसते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा था कि पीसीसी अध्यक्ष के नॉमिनेशन फॉर्म पर हस्ताक्षर होते हैं, इसलिए कमलनाथ के भी कपड़े फटना चाहिए. इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए बीजेपी ने इस बयान पर जमकर सियासी तंज कसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के कई नेताओं ने इसका जिक्र अपने भाषणों में करके कांग्रेस को घेरने की कोशिश की.
आलोट में है त्रिकोणीय मुकाबला
आलोट विधानसभा में इस बार त्रिकोणी मुकाबला है. यहां पर दो पूर्व सांसद मैदान में उतरे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने मनोज चावला को दूसरी बार मैदान में उतारा है. इसी विधानसभा सीट से विधायक रहे और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू भी कांग्रेस के बागी के रूप में मैदान में उतरे हैं, इसलिए यहां मुकाबला त्रिकोणी हो गया है. प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेस आलाकमान से टिकट की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के अंतिम चरण में बीजेपी ने झोंकी ताकत, पीएम मोदी कल इंदौर में करेंगे रोड शो