MP Assembly Elections 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं है. बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 200 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह जिम्मेदारी बूथ कार्यकर्ताओं को ही निभानी होगी. 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को 41 फीसदी वोट मिला था, लेकिन अब यह आंकड़ा 51 फीसदी के पार जाना चाहिए.
यह बात भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Muralidhar Rao) ने भोपाल ग्रामीण के परवलिया मंडल के कुराना शक्ति केन्द्र पर कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बीते साल हमने बूथ सशक्तिकरण अभियान में बूथों को डिजिटल बनाया और इस काम में मध्य प्रदेश देश में रोल मॉडल बना.
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि तकनीक के उपयोग में मध्य प्रदेश के कार्यकर्ता दूसरे प्रदेश के कार्यकताओं से कहीं आगे हैं. पिछले चुनाव में हमारा वोट शेयर 41 फीसदी था, जिसे बढ़ाकर संगठन ने हमें 51 फीसदी का लक्ष्य दिया है. उन्होंने कहा कि बूथ के कार्यकर्ता 2023 के विधानसभा चुनाव में अब की बार 200 पार और 51 फीसदी वोट लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगें.
योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे कोई
प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारे यहां बूथ केन्द्र शक्ति केन्द्र की संरचना है, इसे हमें और मजबूत करना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित जन कल्याणकारी योजना का लाभ सभी वर्गो को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमें निरंतर बूथ, मंडल और शक्ति केंद्र पर तैनात होकर गरीबों का जीवन बदलने वाली योजनाओं के हितग्राहियों से बूथ पर मिलना और जो लोग योजनाओं से वंचित हैं उनको जोड़ने का काम करना है. सभी कार्यकर्ताओं को पूरी उर्जा के साथ कार्य करके चुनाव में विजयश्री दिलानी है.
प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि पार्टी ने बूथ सशिक्तकरण अभियान को लेकर जो कार्य निर्धारित किए गए हैं, बूथ स्तर पर उन सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करें. इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी ने कहा कि अगर हम अपने बूथ को सशक्त कर लेंगे तो कोई भी चुनाव जीतना हमारे लिए आसान है. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, जिला अध्यक्ष केदारसिंह मंडलोई, विधायक विष्णु खत्री, तीरथ सिंह मीणा, प्रमोद सिंह तोमर, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कुशवाह सहित बूथ के सदस्य उपस्थित थे.
बीएलए के घर किया भोजन
प्रदेश प्रभारी राव शनिवार को भोपाल ग्रामीण के प्रवास पर थे. उन्हांने बूथ विस्तारक अभियान-2 के तहत भोपाल ग्रामीण के परवलिया मंडल के कुराना शक्ति केन्द्र स्थित बूथ क्रमांक 248 में कार्यकर्ताओं से संवाद किया. उन्होंने बीएलए सुनील मेवाड़ा के घर पहुंचकर भोजन किया और उनके परिजनों से भेंट की.
ये भी पढ़ें: Datia News: बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच आखिरी लाइन में बैठे दिग्विजय सिंह, जानें- इसके पीछे की वजह