MP Election 2023: नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को घेरा, राम मंदिर का जिक्र कर लगाया ये बड़ा आरोप
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने चुनाव से पहले कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हमेशा हमारे देश के मामलों पर आपत्ति थी साथ ही I.N.D.I.A घमंडी गठबंधन है.
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) पर जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बार कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को भी निशाना साधा.
नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "कांग्रेस को हमेशा हमारे देश के मामलों पर आपत्ति थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर के शिलान्यास पर आपत्ति जताई, कोरोना के दौरान वैक्सीन पर, हमारे सशस्त्र बलों, सर्जिकल स्ट्राइक पर आपत्ति जताई. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाने साधते हुए कहा कि आपने कांग्रेस को तुष्टिकरण की राजनीति पर कभी भी आपत्ति उठाते हुए नहीं देखा होगा."
दरअसल, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस को जमकर घेरा. उन्होंने महागठबंधन I.N.D.I.A पर निशाने साधते हुए कहा कि यह महागठबंधन घमंडी गठबंधन है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सनातन धर्म पर सवाल उठाने वाली पार्टी है.
मध्य प्रदेश में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के चुनाव के दौरान प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे में दोनों राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साधते दिख रहे हैं. इस दौरान प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कांग्रेस पार्टी को घेरते दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन I.N.D.I.A पर वार किया.
चुनाव से ठीक पहले दोनों ही प्रमुख दलों के नेताओं की तरफ आरोप लगाए जा रहे हैं. दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर तंज कर रहे हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. प्रदेश में सिंगल फेज में मतदान होगा. यह 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 17 नवंबर को वोटिंग के बाद 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती की जाएगी. इसी दिन यह भी पता चल जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनने वाली है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: भोपाल की इन सीटों पर बागी नेता बिगाड़ेंगे कांग्रेस-बीजेपी का खेल? नाराजगी बढ़ा सकती है मुश्किलें!