MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के दिग्गज नेताओं के बीच जुबानी जंग और भी तेज हो गई है. इस बीच राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कई मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर भी कमलनाथ से सवाल किया है.   


नरोत्तम मिश्रा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया था कि कमलनाथ दावा कर रहे हैं कि कई बीजेपी विधायक उनके संपर्क में है. इसका जवाब देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री थे तब भी कई बीजेपी विधायकों के संपर्क में होने का दावा करते थे, बाद में उन्होंने सत्ता खोदी और उनके ही विधायक उनका साथ छोड़कर चले गए.


'कांग्रेस की अंतर्कलह आई सामने'
वहीं कांग्रेस के कथित घोटाले वाले पोस्टर लगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो एक दूसरे को परेशान करने का क्रम चल रहा है, उससे समझ सकते हैं कि किस तरह कांग्रेस में अंतर्कलह चल रही है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के पास भी फेक कॉल आया है. ये क्रिया की प्रतिक्रिया हो रही है.


दिग्विजय सिंह पर बोला हमला
वहीं दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "दिग्विजय सिंह न तो कोर्ट पर भरोसा करते हैं, न संवैधानिक संस्था पर भरोसा करते हैं, न सेना पर भरोसा करते हैं और चुनाव आयोग पर भरोसा करते हैं. उन्हें जाकिर नाईक शांतिदूत लगता है."  


'पीएम मोदी को मिला सम्मान पूरे देश का सम्मान'
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र में सम्मान मिलने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "प्रधानमंत्री जी को मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' पुरस्कार से सम्मानित किया जाना हर भारतवासी के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है."


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: एमपी कांग्रेस में किन उमीदवारों को मिलेगा टिकट? कमलनाथ ने बताया- 'हेलीकॉप्टर कैंडिडेट नहीं चाहिए...'