MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख के एलान के बाद आरोप-प्रत्यारो का दौर तेज हो गया है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार (11 अक्टूबर) को राजधानी भोपाल में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर मुख्य विपक्षी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. नरोत्तम मिश्रा ने कहा ''कांग्रेस अब लास्ट में फर्स्ट होने के चक्कर में कास्ट गेम खेल रही है और यह कांग्रेस की मानसिकता को ब्लास्ट कर देगा.''


आगामी चुनाव को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने जा रही है यह तय है. उन्होंने कहा कि ये मोहब्बत की दुकान पर नफरत का सामान लिए फिर रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं है, भारतीय जनता पार्टी को जनता के आशीर्वाद की जरुरत है, जो सदा मिलता है. पिछले 20 साल से हम कांग्रेस से ज्यादा वोट लेकर आ रहे हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर तंज करते हुए कहा कि जितने महीने कमलनाथ मुख्यमंत्री नहीं रहे, उतने साल से मुख्यमंत्री हैं हमारे. 


'अब ये करेंगे विभाजन की राजनीति'
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि अब कमलनाथ हिन्दुओं में जाति का विभाजन चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति किस तरह से करती है कि हमास के मामले में इनकी सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई, उसमें एक शब्द नहीं बोला गया. ये इनकी जो मोहब्बत की दुकान है वो कसाईखाने की मानसिकता लिए हुए हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामा के श्राद्ध ट्वीट पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह मालूम नहीं है कि शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के 8 करोड़ लोगों के दिल में बसते हैं. वो बहनों के भाई हैं, बेटियों के मामा है. इसलिए कांग्रेस की मानसिकता का जवाब भी उन्होंने दे दिया है. जिन्हें सनातन की समझ नहीं है वे पितृपक्ष की बात कर रहे हैं. हम तो अपने पुरखों का सम्मान करते हैं. हम जानते हैं पुरखे धरती पर आते हैं, ये वो पक्ष है जिसमें पुरखों को पानी दिया जाता है और उसमें धर्मों में दिया ही नहीं जाता है.


नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''पितृपक्ष की परम्पराओं की बात है तो इस परम्परा में नया काम चालू नहीं करते हैं.'' कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ''हमारी सूची पिछले डेढ़ महीने से आ रही है. ये तो वो सोचें जो सूची जारी ही नहीं कर पा रहे हैं.'' एनआईएस की रेड के संबंध में उन्होंने कहा कि ये सुरक्षा एजेंसियों से जुड़ा मामला है, सुरक्षा से जुड़ा मामला होने की वजह से सुरक्षा एजेंसियों से इस विषय में बातें सामने आएं. 


'कसाईखाने की है मानसिकता'
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति किस तरह से करती है कि इसका उदाहरण हमास के मामले में देखें. इनकी सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई उसमें एक शब्द नहीं बोला गया. ये इनकी जो मोहब्बत की दुकान है वो कसाईखाने की मानसिकता लिए हुए हैं. गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ, राहुल गांधी से पिछले 6 साल से झूठ बुलवा रहे हैं. कांग्रेस विभाजन की ही राजनीति करती है पहले देश तोड़ा, फिर कश्मीर तोड़ा फिर पंजाब को तोडऩे की कोशिश की. अब फिर जातियों के विभाजन की कोशिश कर रहे हैं. इनकी यही राजनीति है. वर्तमान में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है.


ये भी पढ़ें: MP News: सीधी पेशाबकांड के आरोपी को हाईकोर्ट का NSA से राहत देने से इंकार, बेंच ने बताई खारिज करने की वजह