MP Elections 2023: मध्य प्रदेश की सुर्खियों में रहने वाला नाम निशा बांगरे अब जल्द ही कांग्रेस पार्टी से जुड़ जाएगा. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलवाने वाले हैं. निशा बांगरे आज यानी गुरुवार की दोपहर 2 बजे छिंदवाड़ा की एक सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेंगी. दरअसल छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इरादे से इस्तीफा दे दिया था. उनकी कांग्रेस पार्टी के टिकट से आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इन अटकलों को मजबूती तब मिली जब कांग्रेस पार्टी ने अपनी आखिरी लिस्ट तक उस आमला सीट पर प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया, जहां से लड़ने की इच्छा निशा बांगरे की थी.


हालांकि 23 अक्टूबर तक सरकार ने निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया. अब जब सरकार ने निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है तो वो लगातार कांग्रेस पार्टी के नेता कमलनाथ से मुलाकात कर रही हैं. इन मुलाकातों को लेकर सियासी गलियारों में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अब उन्हें प्रत्याशी बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी आमला विधानसभा सीट पर उम्मीदवार बदल सकती है. गुरुवार की सुबह निशा बांगरे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने पहुंचीं थीं. इस दौरान भी उन्होंने चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा के बारे में बताया था.


निशा बांगरे का कहना है कि अब कांग्रेस पार्टी को तय करना है कि वो उन्हें चुनाव लड़वाना चाहती है या कोई और जिम्मेदारी देती है. वहीं निशा बांगरे ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करने में हुई देरी के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. निशा बांगरे का कहना है कि सरकार ने जानबूझकर इस्तीफे को मंजूर करने में देरी की ताकि वो चुनाव न लड़ सकें. वहीं टिकट के ऐलान के बाद उनका इस्तीफा मंजूर किया गया, ताकि उनके हाथ में नौकरी भी न रहे. 


MP Election 2023: 'अखिलेश यादव, राम मंदिर, ईडी रेड', नामांकन से पहले एबीपी न्यूज से बातचीत में और क्या बोले कमलनाथ?