Madhya Pradesh Assembly Election 2023 News: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इशारों-इशारों में छिंदवाड़ा में चुनाव के दौरान शराब और पैसे बांटे जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दीपावली का समय है, लक्ष्मी को मना नहीं करना. हराम का माल है, आता है तो ले लेना. पिलाएं तो पी लेना. खिलाए तो खा लेना. लेकिन, वोट प्रदेश के भविष्य को लेकर देना.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छिंदवाड़ा जिले की परासिया और सौसर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा के दौरान कांग्रेस के परिवार वाद और कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा. नितिन गडकरी ने कहा कि ''बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. मैं छोटा सा कार्यकर्ता था. हमें हमारे बेटों की चिंता नहीं है.'' उन्होंने आगे कहा, ''कांग्रेस में प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री पैदा होगा. खासदार एमपी के पेट से एमपी लड़का पैदा होगा. एमएलए के पेट से एमएलए पैदा होता है.मेरे पास एक कांग्रेस का कार्यकर्ता आया और बहुत गंभीरता से बोला कि सब टिकट इनके मां-बेटों के बेटों को मिल जाएगी, तो मैं क्या करूं, मैंने कहा कि चुनाव चिन्ह घंटा हाथ में ले और उसे बजाने का काम कर.''
'कांग्रेस ने सिर्फ गरीबी हटाने दिया था नारा'
कांग्रेस पर तंज करते हुए नितिन गडकरी ने आगे कहा, ''भारत में 75 साल में से 65 साल कांग्रेस ने राज किया है. बीजेपी सिर्फ 10 साल से है. वे कहते थे कि जात पर न पात पर, इंदिरा जी की बात पर, सोनिया जी बात पर, कमलनाथ की बात पर, एक मुहर लगेगी हाथ पर. एक पाव डटाओ गरीबी हटाओ.'' उन्होंने आगे कहा, ''केंद्र से राज्य सरकार तक सभी कांग्रेस की थी. कांग्रेस ने गरीबी हटाने का सिर्फ नारा दिया था. एक पाव डटाओ गरीबी हटाओ.'' नितिन गडकरी ने आगे कहा कि ''चुनाव का समय है विदेशी माल आ रहा है. एक पाव डटाओ गरीबी हटाओ. दीपावली का समय है, लक्ष्मी जी को मना नही करना. हराम का माल है, आता है तो ले लेना. पिलाए तो पी लेना. खिलाए तो खा लेना. लेकिन, वोट प्रदेश के भविष्य को लेकर देना.''
'छिंदवाड़ा में खुलेगाा दो कोल माइंस'
इसी तरह छिंदवाड़ा के परासिया में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन ने जनसभा के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि ''कमल फूल का बटन दबाओ, ऐसा करेंट लगेगा कि कमलनाथ और राहुल गांधी अपनी कुर्सी से 4 इंच ऊपर उठ जाएंगे.'' उन्होंने अपने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ''रेलवे मंत्रालय की अनुमति के बाद छिंदवाड़ा से नागपुर मेट्रो ट्रेन शुरू होगी. सिर्फ 1 घंटे में छिंदवाड़ा से नागपुर पहुंच जाएंगे.'' छिंदवाड़ा में दो कोल माइंस शुरू होने की बात भी गडकरी ने कही, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: भोपाल में कांग्रेस दफ्तर में पार्टी नेता अनस पठान पर हमला, हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे बदमाश