MP Election 2023: वोट मांगने पहुंचे नेता जी से जनता ने मांग लिया हिसाब, बोले- 'जब विधायक थे तब कुछ नहीं किया अब क्या...'
MP Election 2023 News: सिंगरौली की देवसर विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. वो अपने समर्थकों के साथ कथूरा गांव में वोट मांगने के लिए पहुंचे थे.
![MP Election 2023: वोट मांगने पहुंचे नेता जी से जनता ने मांग लिया हिसाब, बोले- 'जब विधायक थे तब कुछ नहीं किया अब क्या...' MP Assembly Elections 2023 People protested against BJP MLA Rajendra Meshram in Devsar Singrauli Ann MP Election 2023: वोट मांगने पहुंचे नेता जी से जनता ने मांग लिया हिसाब, बोले- 'जब विधायक थे तब कुछ नहीं किया अब क्या...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/30/f1dfeb353e491281677b8243a22fdff91698630934859658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में जनता का आक्रोश नेताओं पर भारी पड़ रहा है. मामला सिंगरौली (Singrauli) जिले के देवसर विधानसभा क्षेत्र का है, जहां विधानसभा प्रत्यासी और पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम (Rajendra Meshram) कथूरा गांव मे वोट मांगने पहुंचे थे, लेकिन वहां के लोगों ने उनके सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. अंत में बीजेपी (BJP) के नेताओं को यहां तक कहना पड़ा कि वोट मत देना.
दरअसल प्रत्यासी राजेन्द्र मेश्राम यहां बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे कि, वो जीतने के बाद रोड बनवा देंगे. तभी कुछ लोगों ने पूर्व विधायक को कहा कि आप जब विधायक थे उस समय कुछ नहीं किया, अब क्या करेंगे. 15 वर्षो से ज्यादा समय से आपकी ही सरकार है, लेकिन यहां के लोग बेरोजगार हैं. कंपनियों में उन्हें जॉब नहीं मिलता है. जॉब पाने के लिए एक से लेकर दो लाख तक रिश्वत देनी पड़ती है.
सिंगरौली जिले की देवसर विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. शनिवार (28 अक्टूबर) को वो अपने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के कथूरा गांव में वोट मांगने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही लोगों ने उन्हें देखा, तो मौके पर भीड़ जमा हो गई. राजेन्द्र मेश्राम पर गांव के लोग भड़क गए. लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. इस दौरान विधायक के समर्थकों ने लोगों से बात की.
लोगों में बीजेपी उमीदवार के लिए दिखा आक्रोश
बात करने पर विधायक को लोगों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. कथूरा गांव के लोगों का कहना था जब वो विधायक थे, उस दौरान कोई विकास कार्य नहीं किए. यही वजह है कि यहां के लोग आज पढ़ लिख कर भी बेरोजगार हैं. यहां के स्थानीय लोगों को किसी भी कंपनियों में जॉब नहीं मिलती. अब नेता जी वोट मांगने के लिए आ गए और जितने के बाद ये कर देंगे वो कर देंगे इसका प्रलोभन दे रहें हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)