MP Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बीजेपी सरकार (BJP Government) एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बार- बार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इन सब के बीच यह ज्वलंत सवाल लगातार उठ रहा है कि क्या इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ा जाएगा?
मध्य प्रदेश में लगातार 18 सालों से बीजेपी का सत्ता पर कब्जा है. इस बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. दूसरी तरफ बीजेपी भी सत्ता की चाबी विपक्ष के हाथों में देना नहीं चाहती है. इसके लिए अभी से पूरी तैयारियां कर ली गई है. बीजेपी का संगठन बूथ स्तर तक सम्मेलन आयोजित कर विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के मुताबिक बीजेपी मध्य प्रदेश का सबसे मजबूत राजनीतिक संगठन है. इस संगठन का दूर-दूर तक दूसरा कोई राजनीतिक संगठन मुकाबला नहीं कर सकता है. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी स्वीकारते हैं कि बीजेपी के सामने कांग्रेस का संगठन कमजोर है, लेकिन इस बार जनता और बीजेपी का मुकाबला होने की वजह से कांग्रेस को फायदा मिलने की भी संभावनाएं जताई जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चर्चा के दौरान इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि इस बार बीजेपी के खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही है.
पीएम मोदी की सक्रियता के क्या हैं मायने?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 3 महीनों से लगातार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. वे अलग- अलग कार्यक्रमों में मंच से मध्य प्रदेश सरकार की तारीफ करते देखे जा सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाल ही में भोपाल दौरा हुआ है. वे 1 जुलाई को फिर शहडोल आ रहे हैं. यहां पर आयुष्मान कार्ड के एक करोड़ हितग्राही होने पर प्रतीकात्मक रूप से लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित करेंगे. इसके अलावा और भी कई स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मध्य प्रदेश में सक्रियता से विपक्ष भी कहीं ना कहीं पहले से ज्यादा सक्रिय हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपना अलग वोट बैंक है. ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की भी अभी से तैयारी में जुट गए हैं.
भ्रष्टाचार के भाषण पर कांग्रेस ने दिया जवाब
पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल से पूरे मध्य प्रदेश को यह संदेश दिया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार बढ़ जाएगा. प्रधानमंत्री ने यह तक कहा कि बीजेपी के जीतने पर जनता की जीत होगी, लेकिन कांग्रेस की जीत एक परिवार की जीत है. दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर तंज कसते हुए लिखा है कि "अमीरो के लिए राहत पैकेज, गरीबों के लिए भाषण पैकेज और मध्यमवर्गीय के लिए आत्मनिर्भर पैकेज" की घोषणा हो चुकी है. मतलब साफ है कि अब कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर निशाना साध रही है.
इस तैयारी में जुटी कांग्रेस
बीते विधानसभा चुनावो पर नजर डालें तो देखते हैं कि पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले, जहां पर भी सभा की वहां पर बीजेपी को रिकॉर्ड तोड़ जीत मिली. इतना ही नहीं उस विधानसभा क्षेत्र के आसपास की सीटों पर भी बीजेपी को फायदा मिला है. प्रधानमंत्री का जादू कांग्रेस देख चुकी है. यही वजह है कि इस बार प्रधानमंत्री का दौरा जनता के बीच प्रभावी असर न छोड़ें, इसके लिए भी कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है.
ये भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश कैबिनेट ने कर्मचारियों के तबादले की बढ़ाई डेट, छह नए मेडिकल कॉलेज की मिली सौगात