MP Politics: मध्य प्रदेश में कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी ने दिया जीत का 'सबसे बड़ा' मंत्र, बोले- 'गणितबाजी, बतौलेबाजी...'
MP Election 2023: मध्य प्रदेश के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद भी कर दिया. 27 जून को एमपी पहुंचे पीएम मोदी विपक्षीय दलों पर हमलावर दिखे.
MP News: भारतीन जनता पार्टी की राजनीति में अब सोशल इंजीनियरिंग की वापसी हो रही है. बीजेपी बूथ स्तर तक जाकर समाजसेवा के माध्यम से अपनी जड़े गहरी करना चाहती है. लोगों के छोटे-छोटे काम करने पर बनने वाली छवि को बीजेपी वोटबैंक में तब्दील करने की रणनीति बना चुकी है. इसकी झलक दो दिन पहले राजधानी भोपाल के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी गई सीख में साफ दिखाई दी.
लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बूथ विस्तारक कार्यकर्ताओं को सीधे तौर पर कहा था कि जहां उनका बूथ है, उन इलाकों में रहने वाले लोगों के दुख सुख और जरुरतों का ध्यान रखकर सेवा भाव से कार्य करेंगे तो निश्चित तौर पर जनता उन्हें अपना नेता मान लेगी.
पीएम मोदी ने संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को साफ संदेश दिया कि अब जन सेवा से ही आपकी राजनीति चमकेगी. तिकड़बाजी, गणितबाजी और बतौलेबाजी से संगठन में उनकी पूछ परख नहीं होने वाली है, जो काम करेगा, कद उसी का बढ़ेगा और नेता वही बनेगा.
तीखे अंदाज में मिशन 2024 का शंखनाद
अमेरिका-मिश्र की यात्रा से लौटकर पीएम मोदी सीधे मध्य प्रदेश के दौरे पर आए. इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद भी मप्र से ही किया. उन्होंने जिस अंदाज में विपक्षीय दलों पर हमला बोला है, उससे साफ है कि 2024 के लोकसभा की शुरुआत उन्होंने कर दी.
उन्होंने देशभर की विपक्षी पार्टियों पर घोटाले करने का न केवल आरोप लगाया, बल्कि कुछ घोटालों का नाम लेकर जिक्र भी किया, जिसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस की मनमोहन सरकार के घोटाले, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के घोटाले, महाराष्ट्र में एनसीपी के घोटाले सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के घोटालों का जिक्र किया था.
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने किया पलटवार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए बयान पर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार किया है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि देश की आम जनता भ्रष्टाचार, महंगाई, किसान की परेशानी और बैरोजगारी को समझती है. घोटाला और भ्रष्टाचार करने वाले पर कार्रवाई करने की गारंटी वाले बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस का नाम नहीं लिया, उनका इशारा सीधे-सीधे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: MP Politics: 'कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स के खिलाफ होगी कार्रवाई', Phone-Pe वाले पोस्टर नरोत्तम मिश्रा की चेतावनी