MP Assembly Elections 2023: भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की विशाल आमसभा को संबोधित करने के लिए आएंगे. इसे लेकर स्थान का चयन भी हो गया है. अभी पीएमओ (PMO) कार्यालय से तारीख तक होनी बाकी है. हालांकि नवंबर महीने में होने वाली पीएम की इस आमसभा को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है.
विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्जैन संभाग में आमसभा होती आई है. साल 2013 के चुनाव में भी उज्जैन शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नानाखेड़ा स्टेडियम से आमसभा को संबोधित किया था. इस बार फिर उज्जैन शहर में ही उनकी आमसभा होना तय माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शहर अध्यक्ष विवेक जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्जैन में विशाल आमसभा होगी. इसे लेकर दो स्थानों का चयन किया गया है.
पीएम की आमसभा की तारीख अभी तय नहीं
विवेक जोशी ने बताया कि नानाखेड़ा स्टेडियम के अलावा कार्तिक मेला ग्राउंड भी चयनित स्थानों में शामिल है. हालांकि नानाखेड़ा स्टेडियम ज्यादा उचित माना जा रहा है. जोशी ने बताया कि अभी प्रधानमंत्री मोदी की आमसभा की तारीख तय नहीं हुई है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अभी से तैयारी जरूर शुरू कर दी है. वहीं कांग्रेस विधायक महेश परमार के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी इस बार कुछ भी कर ले सत्ता परिवर्तन होना तय है.
महेश परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा से भी अधिक फर्क पड़ने वाला नहीं है. पीएम मोदी ने साल 2013 में उज्जैन में आम सभा को संबोधित किया था. इस आमसभा का उज्जैन संभाग में ऐसा जादू चला था कि पूरे संभाग की 29 में से केवल एक सीट ही कांग्रेस के खाते में आई थी. सुवासरा विधानसभा की सीट तत्कालीन प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग ने जीत दर्ज कराते हुए कांग्रेस के खाते में दी थी. पीएम की सभा के जरिए बीजेपी को इस बार फिर जादू चलने की उम्मीद है.