PM Modi Bhopal Visit: मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक से भले ही मौसम में ठंडक घुल गई है लेकिन जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भोपाल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पांच चुनावी गारंटी का नाम लिए बिना तीखा प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरी गारंटी है, हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी, हर चोर-लुटेरे पर कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस की पांच गारंटी पर बात करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी में ने कहा, "अगर आपको विपक्षी पार्टियों के परिवार का भला करना है तो आप उनको वोट दीजिए, लेकिन अगर आपको अपने परिवार का भला करना है तो आप बीजेपी को वोट दीजिए." इस दौरान पीएम मोदी ने विरोधी दलों के नेताओं और उनके बेटे-बेटियों का भी जिक्र किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं. अगर उनकी घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है. मेरी गारंटी है, हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी, हर चोर-लुटेरे पर कार्रवाई की गारंटी. जिसने गरीब को लूटा है, जिसने देश को लूटा है, उसका हिसाब तो होकर रहेगा."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं जैसे नहीं हैं, जो एसी ऑफिस में बैठकर पार्टी चलाते हैं और 'फतवा' जारी करते हैं. हमारे कार्यकर्ता मौसम की परवाह किए बिना लोगों के बीच जाते हैं.
बता दें कि 12 जून को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जबलपुर में नर्मदा पूजा करते हुए अगले चुनाव के लिए 5 गारंटी का वादा किया था. प्रियंका गांधी ने जबलपुर में चुनावी रैली में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदेश में बीजेपी सरकार के घोटालों की लंबी लिस्ट है. इतनी लंबी की प्रधानमंत्री की गाली वाली लिस्ट भी छोटी पड़ जाए. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार का फार्मूला कर्नाटक में तो फेल हो गया है और जनता ने सच्चाई का साथ दिया है. अब मध्य प्रदेश की बारी है.
प्रियंका गांधी ने कहा था, "कांग्रेस की सरकार देश के जिन राज्यों में है, वहां पर जो वादे किए गए उन्हें पूरा कर दिया गया है. इसलिए मध्यप्रदेश में भी मैं पांच वादे कर रही हूं. इसे सौ प्रतिशत गारंटी के साथ पूरा करूंगी.उन्होंने कहा कि सबसे पहला प्रदेश की महिलाओं को 15 सौ रुपए महीना दिया जाएगा.गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये किए जाएंगे.100 यूनिट बिजली का बिल माफ और 200 यूनिट का बिल हाफ कर दिया जाएगा. इसके साथ सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी. किसानों की कर्ज माफी को पूरा किया जाएगा."
उन्होंने गारंटी दी कि यह पांच वादे कांग्रेस सरकार में आते ही पूरा कर देगी. प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश में महंगाई की मार पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि 18 साल की सरकार को जनता ने देख लिया है और अब चुनाव में 6 महीने का समय है 6 महीने में प्रदेश की जनता सोच समझकर अपना वोट दे और मध्य प्रदेश के बेहतर भविष्य का निर्माण करें.
ये भी पढ़ें