PM Modi Visiti in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 27 जून को रोड शो (Road Show) करेंगे. इस बात की जानकारी बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) ने दी है. इससे पहले पीएमओ (PMO) ने रोड शो की मंजूरी नहीं दी थी, लेकिन अब बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष शर्मा का कहना है कि पीएम मोदी भोपाल आ रहे हैं, इस दौरे के दौरान उनका रोड शो भी होगा. बीजेपी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं. 


दरअसल, 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे. इससे पहले दौरा के शुरुआती कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो प्रस्तावित था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेगा रोड-शो का जो प्लान बनाया गया था, उसके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न्यू मार्केट से मोतीलाल नेहरु स्टेडियम तक मेगा रोड- शो के रूप में पहुंचना था. लेकिन बताया जा रहा था कि पीएमओ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो की अनुमति नहीं दी है. वहीं अब दोबारा मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पीएम मोदी के रोड शो के कार्यक्रम की खबरों को हवा दे दी. विष्णुदत्त शर्मा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल आते हैं, तो उनका रोड शो भी होगा. बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत के लिए जुट गए हैं.


स्थगन के बाद यह बना प्लान


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो स्थगित होने के बाद जो प्लानिंग बनी थी, उसके अनुसार पीएम नरेन्द्र मोदी स्टेशन से पांच किलोमीटर का सफर तय कर दस मिनट में ही लाल परेड ग्राउंड पहुंच जाएंगे. लाल परेड ग्राउंड में पहुंच कर पीएम मोदी बीजेपी के बूथ विस्तार अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे.


अप्रैल में भी स्थगित हुआ था रोड शो


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीते अप्रैल महीने में मध्य प्रदेश दौरे पर आए थे. अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में हुए इस दौरे में पीएम राजधानी भोपाल पहुंचे थे. दौरे के समय पीएम मोदी का कुशाभाऊ ठाकरे कंवेंशन सेंटर से सड़क मार्ग से होते हुए आरकेएमपी स्टेशन तक का रोढ शो प्रस्तावित था. हालांकि इस कार्यक्रम में अचानक बदलाव करते हुए रोड शो को कैंसल कर दिया गया. वहीं एक बार फिर से पीएम मोदी के दौरे में रोड शो को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. 


भोपाल के बाद शहडोल जाएंगे पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरा खत्म करके 27 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे शहडोल और भोपाल आएंगे. पीएम मोदी 27 जून को भोपाल प्रवास पर आएंगे, वे यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर और इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इसके बाद भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी इसी दिन भोपाल से शहडोल जायेंगे और जिले में होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे.


ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: बारिश ने सड़कों को किया बदहाल, चुनाव से पहले कांग्रेस को सीएम शिवराज के खिलाफ मिला बड़ा मुद्दा