MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर मध्य प्रदेश में एक के बाद एक दिग्गज नेताओं के चुनावी दौरे हो रहे हैं. इस बीच चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार दिन बाद 14 नवंबर को फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के एमपी के बैतूल आएंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा तीन अलग-अलग हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए अफसरों की मौजूदगी में हैलीपेड का निर्माण किया जा रहा है.


बता दें मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव मतदान के तीन दिन पहले 14 नवंबर पीएम मोदी मप्र के बैतूल आ रहे हैं. पीएम मोदी के आगमन को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा साकादेही में बालाजी कॉलेज के पास तीन अलग-अलग हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. हेलीपैड से 150 मीटर की दूर ही सभा स्थल बनाया गया है. पीएम हेलिकॉप्टर से उतरकर सीधे गाड़ी में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचेंगे.
एसपीजी करेगी निरीक्षण
हेलीपेड का निरीक्षण करने के लिए एसपीजी के अफसर भी आएंगे. बताया जा रहा है कि बनाए जा रहे हेलीपेड 100 बाय 100 मीटर के एरिये में है. एक हेलीपेड 15 मीटर के रेडीअस का होगा. तीनों हेलीपेड के बीच 60-50 मीटर की दूरी होगी. हेलीपेड पूरी तरह से डामरीकृत होगा. जल्द ही इन हेलीपेड का एसपीजी निरीक्षण करेगी, यदि कुछ कमी होती है तो तत्काल उसे दुरुस्त कराया जाएगा. हेलीपेड के पास दो लेयर में बेरिकेडिंग से सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा.


इसे भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023:'10 दिन का वादा 5 बरस में भी पूरा न कर सकी कांग्रेस,' वसुंधरा बोलीं- पब्लिक है ये सब जानती है