MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सोमवार को गुरुनानक जयंती की छुट्टी के दिन पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने को लेकर हंगामा मच गया है. इसे लेकर कांग्रेस ने न केवल सख्त आपत्ति जताई है,बल्कि बालाघाट जिले के कलेक्टर को हटाने के लिए निर्वाचन आयोग को शिकायत भी दी है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे कांग्रेस पार्टी ने अपनी शिकायत के साथ X पर पोस्ट किया है.
बालाघाट की घटना पर सख्त आपत्ति जताते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है,"प्रदेश के बालाघाट ज़िले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है.यह अत्यंत गंभीर मामला है. दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये.
मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूं कि वे मुश्तैद रहें और कोई गड़बड़ी ना होने दें."
[tw]
वहीं, कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट X पर घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा गया है ''निर्वाचन को कलंकित करते बालाघाट कलेक्टर
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा ने आज 27 नवंबर को ही स्ट्रांग रूम खुलवाकर बिना अभ्यर्थियों को सूचना दिए डाक मतपत्रों की पेटियां खोल दी है. अंतिम सांसें गिनती शिवराज सरकार और सरकार की अंधभक्ति में लीन कलेक्टर लोकतंत्र के लिये बड़ा ख़तरा है. कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता सतर्क और चौकन्ना रहे. बीजेपी की करारी हार से बौखलाई चोरी की ये सरकार और कुछ सरकारी दलाल वोट चुराने की फ़िराक़ में हैं. ''
पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पूर्व मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा कि बालाघाट के पॉलीटेक्निक कॉलेज के कंट्रोम रूम में रखी मतपत्रों की पेटियों को अधिकारी-कर्मचारियों ने खोली ली है. यादव ने लिखा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झापामारी कर अधिकारी-कर्मचारियों की इस नापाक हरकत को पकड़ा है. यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि 3 दिसंबर तक मुस्तैदी के साथ स्ट्रांग रूम में चौकसी करें.
दरअसल, बालाघाट में तहसील कार्यालय में पोस्टल बैलेज का स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जिसमें बाहर व भीतर सीसीटीवी लगे हुये हैं. यहां पर सोमवार (27 नवम्बर) को दोपहर 3 बजे के बाद स्ट्रांग रूम को खोलकर पोस्टल बैलेट का सार्टिंग अर्थात 50-50 का बंडल बनाकर रखा जा रहा था. इसकी खबर लगने पर कांग्रेस की बालाघाट सीट पर प्रत्याशी अनुभा मुंजारे अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गईं. इसकी शिकायत कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी गिरीश मिश्रा तक पहुंची. उन्होंने तत्काल एसडीएम गोपाल सोनी को मौके पर भेजा. सोनी ने स्थिति स्पष्ट की और उस भक्त सब शांत हो गये. एसडीएम ने कहा कि लिफाफे में बंद मत पत्रों के 50-50 बंडल बनाए जा रहे थे. ये रूटीन प्रोसेस हैं.
वहीं,कांग्रेस ने इस मामले को लेकर गंभीर रुख अपनाया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव प्रभारी जेपी धनोपिया ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. उन्होंने बालाघाट कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गिरीश मिश्रा को हटाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply