MP Election 2023: मतदाताओं से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की अपील, बोले- 'राष्ट्रहित में काम छोड़कर वोट देने जरूर जाएं'
Pt Dhirendra Shastri Voting Appeal: मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव होना है. इससे पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील की.
![MP Election 2023: मतदाताओं से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की अपील, बोले- 'राष्ट्रहित में काम छोड़कर वोट देने जरूर जाएं' MP Assembly Elections 2023 Pt Dhirendra Shastri Release Video Appeal Voters to cast Vote in MP Election 2023 MP Election 2023: मतदाताओं से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की अपील, बोले- 'राष्ट्रहित में काम छोड़कर वोट देने जरूर जाएं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/1a00d6a04c12ede9b041cbebe70572661700133650614651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश में बुधवार (15 नवंबर) को देर शाम चुनाव प्रचार अभियान पर विराम लग गया. प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक चरण में शुक्रवार (17 नवंबर) को मतदान होगा. चुनाव से पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चुनाव को लेकर एक बड़ा एलान किया है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मध्य प्रदेश के सभी वोटर्स से 17 तारीख को होने वाले मतदान दिवस पर अपने वोट को इस्तेमाल करने की अपील की है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जारी वीडियो में कहा कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान दिवस मनाया जाना है. उन्होंने कहा कि ''हमारा भारत देश बहुत अद्भुत देश है. यहां पर कई प्रकार के दान हैं, जिनमें अश्वदान, गऊदान, वस्त्रदान और दीपावली महत्सव में दीपदान मनाया गया.'' पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमें ये बताते हुई बहुत खुशी हो रही है कि मध्य प्रदेश में एक और महोत्सव होने वाला है 17 तारीख को. दरअसल, 17 तारीख को है मतदान, इसलिए आप सभी परिवार जनों, मित्रों और ईष्टजनों से अपील है कि राष्ट्रहित में वोट डालने जरुर जाएं."
'सारे काम छोड़ वोट जरुर करें'
वोट को राष्ट्रीय कर्तव्य बताते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ''वोट वाले दिन सारे काम छोड़ कर वोट देने जरुर जाएं. सनातन हित के लिए और राष्ट्रहित के लिए आप सभी 17 नवंबर को अपने वोट का इस्तेमाल करें.'' इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मध्य प्रदेश के वोटर्स से वीडियो संदेश जारी कर वोट देने की अपील की है.
निर्वाचन ने उठाए कई महत्वपूर्ण कदम
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाएं हैं. जिनमें दिव्यांग, सीनियर सीटिजन वोटर्स के लिए होम वोटिंग की अपील के साथ और मतदान के लिए एयर एंबुलेंस सेवा तैनात की जाएगी. चुनाव के दिन सभी मतदान केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. शुक्रवार (17 नवंबर) को होने वाली वोटिंग के लिए 5.61 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. ये मतदाता प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 2534 उम्मीदवार के भविष्य का फैसला करेंगे. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणा 3 नवंबर को आएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)