एक्सप्लोरर
Advertisement
MP Election 2023: राहुल गांधी शाजापुर में भरेंगे चुनावी हुंकार, एयर-शो के चलते कार्यक्रम में हुआ मामूली बदलाव
MP Politics: विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 अक्टूबर को भी शहडोल आयेंगे. उनके आगमन से पहले राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी धार प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचेंगीय
Rahul Gandhi Shajapur Visit: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार (30 सितंबर) को मध्य प्रदेश के दौरे पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद करेंगे. राहुल गांधी शाजापुर जिले के कालापीपल आ रहे हैं, जहां वे जन आक्रोश यात्रा में शामिल होंगे. इधर राजधानी भोपाल में आयोजित हो रहे एयर-शो के चलते राहुल गांधी के यात्रा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. राहुल गांधी भोपाल से कालापीपल न जाते हुए, इंदौर से कालापीपल पहुंचेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के पोलायकलां में जनसभा को संबोधित करेंगे. दौरा के कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी को पहले दिल्ली से चलकर भोपाल आना था और यहां से हेलीकाप्टर के माध्यम से कालापीपल पहुंचना था, लेकिन भोपाल में आयोजित हो रहे एयर-शो के चलते उनके यात्रा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब वे दिल्ली से चलकर इंदौर पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकाप्टर के माध्यम से कालापीपल पहुंचेंगे. उनके साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे.
राहुल गांधी रथ पर होंगे सवार
प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. मालवा क्षेत्र से निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा का प्रभारी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को बनाया गया है. यह यात्रा शनिवार (30 सितंबर) को कालापीपल आ रही है. राहुल गांधी भी यहां पहुंचकर जन आक्रोश यात्रा के रथ पर सवार होकर सभा स्थल तक पहुंचेंगे. इसके बाद यहां जनसभा का आयोजन किया गया है. करीब दो घंटे तक चलने वाली इस जनसभा के दौरान कांग्रेसी नेता भ्रष्टाचार, आदिवासी अत्याचार, भर्तियों में गड़बड़ी सहित किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार को घरेंगे.
एक लाख लोगों के जुटने का अनुमान
राहुल गांधी की सभा को लेकर कांग्रेसियों द्वारा लंबे समय से तैयारी की जा रही है. कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के अनुसार, इस सभा में एक लाख से अधिक लोगों के जुटने का अनुमान है. सभा में सीहोर, शाजापुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर सहित अनेक जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होने के लिए आ रहे हैं.
10 को आएंगे शहडोल
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का शनिवार से मध्य प्रदेश में चुनावी दौरे के लिए पहुंच रहे हैं. शनिवार कालापीपल आने के बाद राहुल गांधी का अगला दौरा शहडोल जिले का है. 10 अक्टूबर को राहुल गांधी शहडोल जिले के ब्यौहारी में जनसभा करेंगे. इधर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी 4 अक्टूबर को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रही हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 5 अक्टूबर को धार जिले के मोहनखेड़ा आएंगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2025
दिल्ली NCR
क्रिकेट
भोजपुरी सिनेमा
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion