MP Election 2023: राज बब्बर का दावा- 'MP के 51% बच्चों में कुपोषण', बोले- 'प्रदेश का दुर्भाग्य है यहां 18 साल से...'
MP Politics: कांग्रेस नेता और फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने दावा कि MP में बदलाव की लहर चल रही है, इसमें BJP की सरकार नहीं बनने वाली है. राहुल गांधी ने 150 सीटों पर जीत का दावा किया है.
![MP Election 2023: राज बब्बर का दावा- 'MP के 51% बच्चों में कुपोषण', बोले- 'प्रदेश का दुर्भाग्य है यहां 18 साल से...' MP Assembly Elections 2023 Raj Babbar claims Malnutrition in 51% MP children Shivraj Singh Chouhan Responsible MP Election 2023: राज बब्बर का दावा- 'MP के 51% बच्चों में कुपोषण', बोले- 'प्रदेश का दुर्भाग्य है यहां 18 साल से...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/14/db93e8c3e6ce8bdea439cd4fe1c06f9f1699972573793651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश चुनाव के अंतिम दौर में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के लिए पूर्व सांसद और बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर भोपाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. राज बब्बर ने इस दौरान कहा कि आज 14 नवंबर को बाल दिवस है. उन्होंने दावा कि मध्य प्रदेश 66 से 70 लाख यानी लगभग 51 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं, ये प्रदेश का दुर्भाग्य है. इनमें से अधिकतर बच्चे या तो अपनी जिंदगी गवां देते हैं या अपंग रह जाते हैं.
राजबब्बर ने नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा, ''जो व्यक्ति यहां पिछले 18 साल से राज कर रहा है, वह कह रहा कि कुपोषण मेरे माथे पर कलंक है.'' उन्होंने कहा कि वह मामा के नाम पर कलंक हैं या कुपोषण की वजह से कलंक हैं. साल 2018 विधानसभा चुनाव को जिक्र करते हुए फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि मैं जब पिछली जब यहां आया था तो लोगों में मैंने एक जोश देखा था कि वह नहीं चाह रहे थे कि बीजेपी की सरकार आए. इसका परिणाम ये हुआ कि उनकी सरकार नहीं बनी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कि ''उन्होंने (बीजेपी) दोबारा प्रदेश में छद्म तरीके सरकार बनाकर, कुपोषण का कलंक लेकर घूमने वाले मुख्यमंत्री बना दिया.''
'एमपी में बदलाव की चल रही लहर'
विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सांसद राज बब्बर ने कहा, ''मैं मध्य प्रदेश में कई स्थानों से घूम कर आया हूं. मैं दावे के कह सकता हूं कि प्रदेश में बदलाव की जो लहर चल रही है, इसमें बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है.'' कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए राज बब्बर ने कहा कि ''राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में 150 सीट से कम नहीं आएगी, उनकी बातें हमेशा सिद्ध हुई है. जब उन्होंने कहा कि तो एक दो सीटें तो बढ़ ही जाएंगी, कम तो नहीं होगी.'' उन्होंने बीजेपी की कारण बताते हुए कहा कि यहां पर कर्नाटक रिपीट हो रहा है. आपने (बीजेपी) पिछली महाराष्ट्र में पैसे के बल पर सरकार छीन ली, कर्नाटक में आपने धन बल और छल से सरकार छीनी उसके मध्य प्रदेश में भी यही काम दोहराया. यही वजह है कि इस बार मध्य प्रदेश में दुगने विधायक जीत कर आएंगे."
'पीएम मोदी को नहीं किसी भी नेता पर भरोसा'
मध्य प्रदेश में बीजेपी की तरफ से कोई सीएम का चेहरा न होने पर तंज कसते हुए राज बब्बर ने कहा कि ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश के किसी नेता पर भरोसा नहीं है. पीएम मोदी बीजेपी के एक भी विधायक या नेता को मुख्यमंत्री के पद के लायक नहीं समझते हैं.'' उन्होंने कहा कि ''शिवराज सिंह चौहान को पिछली बार ही मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर कर दिया था, लेकिन उनके पास एक भी लायक चेहरा नहीं होने से मजबूरी में शिवराज सिंह चौहान को दोबारा मुख्यमंत्री बना दिया. इस बार भी बीजेपी के संकल्प पत्र में प्रदेश के किसी नेता को जगह नहीं दी गई है, इस संकल्प पत्र में पीएम मोदी गारंटी दे रहे हैं.'' राज बब्बर ने कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी हम देख चुके हैं, उन्होंने 15 लाख रुपये देने, काला धन वापस लाने और दो करोड़ रोजगार देने की गारंटी दी थी."
'लाडली बहना बीजेपी के संकल्प में शामिल नहीं'
फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में पिछले 18 साल में जो हालत पैदा किए हैं, इसी वजह से इन्हें प्रलोभन देने की कोशिश की है. लेकिन इन्होंने पूरा कुछ भी नहीं किया. शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा इनके किसी भी संकल्प पत्र में ये नहीं लिखा है कि ये प्रदेश की महिलाओं को तीन हजार रुपये देंगे. जबकि कमलनाथ ने नारी सम्मान में हर महीने महिलाओं को बतौर पारितोषिक या वजीफे के रुप में पैसा देने का वादा किया है.
ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: 'चुनी हुई सरकारें गिराने के लिए बड़े डाके डालती है BJP', मल्लिकार्जुन खरगे का निशाना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)