Madhya Pradesh Assembly Election 2023 News: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार (14 नवंबर) को रतलाम जिले में एक चुनावी सभा में बड़ा वादा किया. राजनाथ सिंह ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने फैसला किया है कि मध्य प्रदेश की सत्ता में पार्टी के बरकरार रहने पर बुजुर्गों और महिलाओं को भगवान राम के मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा.


केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने रतलाम जिले के जावरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की चुनावी सभा में कहा, ''हमने बीजेपी के रूप में 1980 में अपनी राजनीतिक यात्रा प्रारंभ की थी. तब भी हमने कहा था कि जब हमें संसद के दोनों सदनों में बहुमत प्राप्त हो जाएगा, तो अयोध्या की धरती पर भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने से हमें दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है.'' उन्होंने कहा, ''मैं आपको इस मंदिर के 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित करने के लिए आया हूं.''


तीन तलाक पर राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
अयोध्या में दर्शन करवाने की नीति को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी ने फैसला किया है कि मध्य प्रदेश में उसकी सरकार बरकरार रहने पर, खासकर बुजुर्गों और महिलाओं को राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या ले लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार सभी धर्मों के लोगों को एक निगाह से देखती है और किसी भी व्यक्ति से भेदभाव नहीं करती. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, ''हमने देखा कि एक संप्रदाय की बहनों के पति तीन बार तलाक बोलकर उनसे अपना वैवाहिक रिश्ता तोड़ लेते थे. हमने वोट की परवाह नहीं की और इस तीन तलाक प्रथा को समाप्त करने का कानून बनाया.''


'भारत को छेड़ने वाले को नहीं छोड़ेंगे'
रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी ''गरीबी हटाओ'' का नारा देने वाली कांग्रेस 50 से 55 साल तक देश पर अखंड शासन के बावजूद गरीबी दूर नहीं कर सकी. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ की अगुवाई वाली पिछली कांग्रेस सरकार ने केंद्र की कई योजनाएं राजनीतिक दुर्भावना के चलते बंद कर दी थीं. रक्षा मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के राज में भारत दुनिया में सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा है. उन्होंने कहा, ''अगर कोई भारत को छेड़ेगा, तो हमें उसे नहीं छोड़ेंगे.'' उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने देश के शासन तंत्र में बड़ा बदलाव लाकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के अंतिम चरण में बीजेपी ने झोंकी ताकत, पीएम मोदी कल इंदौर में करेंगे रोड शो