MP Election 2023: राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर तंज, बोले- 'उनकी आदत है कपड़े फाड़ने की, सत्ता में आए तो जनता...'
MP Politics: सागर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'कमलनाथ सरकार ने पीएम मोदी द्वारा दिए गए आवास को वापस कर दिया, उनका यही तरीका है. अब कमलनाथ आराम फरमाएं यही बेहतर होगा.'
Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के द्वारा दिया गया कपड़ा फाड़ने वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी नेता प्रचार-प्रसार के दौरान इसका जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. सागर जिले में रविवार (5 नवंबर) को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी की चुनावी सभा में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस में चुनाव के पहले से ही कपड़े फाड़ने का काम नेता कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अगर इनकी सरकार बन गई, तो यह जनता के कपड़े फाड़ने का काम करेंगे. इनसे बचकर रहने की जरूरत है. राजनाथ सिंह रविवार (5 नवंबर) को सागर जिले के सुरखी, नरयावली, बंडा और बीना विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार-प्रसार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित भी किया. उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि उनके लिए जनता के प्रति हमदर्दी थी, तो फिर सरकार बन जाने पर जनता से किए वादे पूरे क्यों नहीं किए.
'कमलनाथ आराम फरमाएं यही होगा बेहतर'
प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने पीएम मोदी द्वारा दिए गए आवास को वापिस कर दिया. उनका यही तरीका है. अब कमलनाथ आराम फरमाएं यही बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की जनता को जनार्दन मानकर उनकी सेवा करती है, जबकि कांग्रेस पार्टी परिवार को जनार्दन मानती है और उसी की परवरिश में लगी रहती है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश का मस्तक पूरी दुनिया में ऊंचा हुआ है. पीएम मोदी ने पिछले 9 वर्षों में जितने कार्य किए हैं, वह कांग्रेस 50 साल के शासनकाल में भी नही कर पाई थी.
'सीएम शिवराज क्रिकेट के धोनी'
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कहा, ''मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्रिकेट के धोनी हैं. वे फिनिशिंग बहुत अच्छी करते हैं. वे सेवक के रूप में जनता की सेवा कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा आगे कहा, ''शिवराज सिंह चौहान के साथ मैंने मध्य प्रदेश में कई सभाएं की हैं. जब वे सभा में पहुंचते हैं, तो लोग मामा-मामा के नारे लगाने लगते हैं, यह प्रेम और स्नेह उन्हें जनता की सेवा से मिलता है.'' रक्षा मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी चुनावी चिड़ियां हैं. इन पार्टियों का मध्य प्रदेश की जनता से कोई वास्ता नहीं है. चुनाव के समय मध्यप्रदेश आएंगी और लोगों को बरगलाने का कार्य करेंगी. चुनाव संपन्न होने के बाद वापस उत्तर प्रदेश और दिल्ली स्थित अपने घोंसले में चली जाएंगी. मध्य प्रदेश की जनता इन चुनावी चिड़ियों से सतर्क रहे.
'आंख दिखाने वालों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब'
पीएम मोदी की तारीफ करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ''पुलवामा में हमारी सेना के जवानों पर आतंकवादी हमला हुआ. पीएम मोदी ने तीन से चार लोगों की एक मीटिंग बुलाई और सिर्फ दस मिनट में फैसला ले लिया. जिसका जवाब हमारे सैनिकों ने सीमा के अंदर ही नहीं सीमा के उस पार भी जाकर मुंहतोड़ जवाब दिया.'' उन्होंने कहा, ''आज भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं. भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता है, अगर भारत की ओर कोई आंख दिखाने की कोशिश करता है तो भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देगा. भारत ने किसी भी देश की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं किया है, लेकिन कोई भारत के स्वाभिमान को आंख दिखाएगा तो भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.''